मनोरंजन

Sikandar Movie Release Live Updates Salman Khan Sikandar Review Box Office Collection Fans Reaction on X Rashmika Mandanna

Sikandar Movie Release Live: सलमान खान और इंडियन सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर बस थोड़ी ही देर में यानी 30 मार्च को बड़े पर्दे पर होगी. फिल्म को लेकर फैंस में बेसब्री का अंदाजा आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि एडवांस बुकिंग में ही डेढ़ लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं.

सलमान खान साल 2023 में आखिरी बार बड़े पर्दे पर टाइगर 3 के साथ आए थे. यानी करीब 2 साल बाद उनकी थिएटर्स में मौजूदगी दर्ज होने जा रही है. ऐसे में अलग-अलग ट्रेड एनालिस्ट अलग-अलग कयास लगा रहे हैं. कई का मानना है कि फिल्म सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन सकती है और कई का मानना ये भी है कि ये फिल्म ईद, गुड़ीपड़वा जैसे त्योहारों का फायदा उठाते हुए शुरुआती दिनों में ब्लॉकबस्टर बनने की राह पर चल सकती है.

क्या ‘सिकंदर’ तोड़ेगी ‘टाइगर 3’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के रिकॉर्ड?

सलमान खान की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म टाइगर 3 है जिसने पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ए आर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 16,787 स्क्रीन पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म ओपनिंग डे पर क्या इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं?

सिकंदर से ये भी उम्मीदें है कि ये फिल्म सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म टाइगर जिंदा है के लाइफटाइम कलेक्शन 339.16 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी पीछे कर देगी. यानी इस बार सलमान खान का मुकाबला उनकी खुद की पुरानी फिल्मों से है.

ओपनिंग डे पर सिकंदर तोड़ेगी छावा समेत सभी फिल्मों के रिकॉर्ड

इस साल रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ छावा ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 31 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन किया था. सिकंदर की एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि ये विक्की कौशल की छावा को ओपनिंग डे कलेक्शन में पछाड़ सकती है. 

इसके अलावा, इस साल रिलीज हुई फिल्मों में स्काई फोर्स, देवा और द डिप्लोमैट को छोड़कर कोई भी बॉलीवुड फिल्म 30 करोड़ के ऊपर नहीं पहुंच पाई है. सिकंदर से उम्मीदें हैं कि ये न सिर्फ इन फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करेगी, बल्कि इसके अलावा लवयापा, मेरे हस्बैंड की बीवी, फतेह, बैडऐस रविकुमार, आजाद और इमरजेंसी को भी कुछ ही घंटों में पछाड़ देगी.

सिकंदर की स्टार कास्ट और डायरेक्टर

सिकंदर में सलमान खान के अलावा, अपने करियर में 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली रश्मिका मंदाना भी हैं. शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी फिल्म में अहम रोल में हैं. आमिर खान के साथ गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने फिल्म को डायरेक्ट किया है और फिल्म को करीब 200 करोड़ बजट में तैयार किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button