खेल

Usman Ghani Decided To Break From Afghanistan Cricket Said Corrupt Leadership In The Cricket Board

Usman Ghani break from Afghanistan Cricket: बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज उस्मान घनी ने फिलहाल देश के लिए क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है. 

उस्मान घनी से अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेते हुए बोर्ड पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक बोर्ड की लीडरशिप में बदलाव नहीं होगा, वह वापसी नहीं करेंगे. बता दें कि उस्मान घनी ने अफगानिस्तान के लिए 52 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 

उस्मान घनी ने ट्वीट कर कहा, बहुत सोच विचार के बाद मैंने अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला लिया है. बोर्ड की भ्रष्ट लीडरशिप ने मुझे यह फैसला लेने पर मजबूर किया है. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और सही मैनेजमेंट और चयन समिति का इंतजार करूंगा. जब बोर्ड की लीडरशिप में बदलाव होगा, तभी मैं दोबारा अफगानिस्तान के लिए खेलूंगा. मैं अपने प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने से खुद को रोक रहा हूं. 

उन्होंने इस तरह के कई ट्वीट किए. आगे लिखा, “मैंने कई बार बोर्ड के अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की. कई बार विज़िट किया, लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका. इसके अलावा सभी फॉर्मेट से मुझे टीम से बाहर करने पर चीफ सेलेक्टर के पास सटीक जवाब नहीं थे.”

5 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी अफगानिस्तान टीम

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर है. जहां उसे तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 5 जुलाई से होगी. इससे पहले एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रन से हराया था.

यह भी पढ़ें…

Shreyanka Patil: भारतीय महिला खिलाड़ी ने विराट को बताया भगवान, बताया कोहली से मिलना क्यों रहा खास



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button