मनोरंजन

Sikandar Teaser out salman khan rashmika mandanna a r murugadoss sikandar teaser trailer watch here | Sikandar Teaser Out: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का टीजर आउट, देखते ही कहेंगे

Sikandar Teaser Out: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज किया गया है. टीजर देखते ही इस बात का एहसास हो जाता है कि मास के बॉस सलमान खान फिर से वही जादू बिखेरने वाले हैं जो उन्होंने 2009 की वॉन्टेड से लेकर अभी तक बिखेरा है.

फिल्म का ट्रेलर पहले सलमान खान के बर्थडे के मौके पर 27 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर रिलीज किया जाना था. लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की 26 दिसंबर की रात निधन की खबर के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया था.

टीजर देखें यहां

सलमान खान की फिल्म का टीजर आप यहां देख सकते हैं.

मेकर्स ने दी थी टीजर रिशेड्यूल की जानकारी

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए कल ही ये जानकारी दे दी थी कि वो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा के सम्मान में टीजर को रिशेड्यूल करके 28 दिसंबर की शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज करने जा रहे हैं. 

मेकर्स ने पोस्ट कर लिखा था कि इस समय पूरा राष्ट्र एकजुट है. साथ ही लिखा था कि हम आपके धैर्य की तारीफ करते हैं और टीजर इंतजार करने लायक होगा.


सिकंदर की स्टारकास्ट

फिल्म में पुष्पा 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना सलमान खान के अपोजिट हैं. इसके अलावा, सुनील शेट्टी, सत्यराज और शरमन जोशी, काजल अग्रवाल भी अहम रोल में दिखेंगे.

कब रिलीज होगी सिकंदर
सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर साल 2025 में रिलीज होनी है. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है जिनके साथ सलमान आखिरी बार किक में काम किया था. इसके अलावा, फिल्म का डायरेक्शन अकीरा और गजनी जैसी फिल्में बनाने वाले साउथ के धुरंधर एआर मुरुगादॉस ने किया है.

और पढ़ें: Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन संग ‘पीलिंग्स’ सॉन्ग करने में कंफर्टेबल नहीं थीं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने वजह का भी किया खुलासा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button