मनोरंजन

Singer Sonu Nigam Father Agam Kumar Nigam Theft In His House Read Here Ann

Sonu Nigam Father Agam Kumar Nigam: अपनी शानदार गायकी के दम पर खास पहचान बनाने वाले सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) किसी अलग परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए सोनू काफी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं अपने बयानों को लेकर भी सोनू चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन फिलहाल सोनू अपने पिता और सिंगर अगम कुमार निगम (Agam Kumar Nigam) की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं खबर है कि अगम कुमार निगम के घर से लाखों की चोरी हो गई है. जिसके लिए सोनू के पिता पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. 

अगम कुमार निगम के घर में हुई चोरी

बताया जा रहा है कि अगम कुमार निगम के घर के 72 लाख रुपये की चोरी हुई है.  मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के पिता ने अगम कुमार निगम ने पुलिस को बताया की उन्हें रेहान के ऊपर शक है, रेहान पहले उनके पास कार ड्राइवर का काम करता था. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अगम के बयान के आधार पर रेहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,454 और 457 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही ओशिवारा पुलिस रेहान की तलाश में जुट गई है.  इस मामले को लेकर एक बार फिर सोनू निगम और उनके पिता अगम कुमार निगम का नाम चर्चा में आ गया है. हालांकि अभी इस मामले को लेकर सोनू निगम की प्रतिक्रिया का इंतजार हर किसी को है. 

अगम कुमार निगम हैं शानदार

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता अगम कुमार निगम (Agam Kumar Nigam) भी काफी पॉपुलर सिंगर रहे हैं. साल 2005 में अगम कुमार निगम की एक म्यूजिक एल्बम आई थी, जिसका नाम बेवफाई था. अगम की इस एल्बम के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. इतना ही नहीं आज भी आपको अगम कुमार निगम की इस एल्बम के गाने आसानी से सुनने को मिल जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Bawaal Release Date: वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की ‘बवाल’ इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, रिलीज डेट की हुई अनाउंसमेंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button