मनोरंजन

singham again actor ajay devgn breaking all box office records of his own movies like shaitaan singham returns and golmal again

Ajay Devgn Smashing All Box Office Records With Singham Again: सिंघम अगेन के पहले वीकेंड कलेक्शन के सामने आने के बाद साफ दिख रहा है कि अजय देवगन अपनी पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को इस फिल्म के जरिए एक के बाद एक तोड़ते जा रहे हैं. उन्होंने अपनी कुछ फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को ही 3 दिनों में पार कर लिया.

अजय देवगन ने पिछले 2-3 सालों में आई अपनी कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. जैसे थैंक गॉड (34.89 करोड़), रनवे 34 (32.96 करोड़), भोला (82.04 करोड़), मैदान (52.29 करोड़), औरों में कहां दम था (8.59 करोड़).

अब इसके बाद सिंघम की नजर उनकी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स पर है. तीन दिनों में ही 120 करोड़ से ज्यादा कमाकर सिंघम अगेन ने अजय देवगन की कई बड़ी हिट फिल्मों के रिकॉर्ड्स को भी तोड़ने की तैयारी कर ली है.

कुल मिलाकर फिल्म की पहले वीकेंड की कमाई देखकर लगता है कि अजय देवगन के करियर की हर बड़ी फिल्म सिंघम अगेन के आगे छोटी होने वाली है.

कई फिल्मों के एक हफ्ते के कलेक्शन से ज्यादा 3 दिनों में कमाए
अजय देवगन की कई सुपरहिट फिल्में जैसे दृश्यम ने एक हफ्ते में 104.66 करोड़ कमाए थे और शैतान की एक हफ्ते की कमाई 79.75 करोड़ रुपये रही. ऐसे ही इसी फ्रेंचाइजी के सेकेंड पार्ट सिंघम रिटर्न्स ने एक हफ्ते में 112.68 करोड़ कमाए थे. 

सिंघम अगेन ने इन तीनों फिल्मों की 7 दिनों की कमाई से ज्यादा सिर्फ 3 दिन में ही कमा लिए हैं. 

Singham Again Box Office Collection: खुद के ही रिकॉर्ड्स चबाने लगा 'सिंघम', Ajay Devgn का पूरा करियर आया चपेट में!

गोलमाल अगेन को भी पछाड़ देगी जल्दी!
गोलमान अगेन का भी नंबर आने वाला है. अजय देवगन की इस फिल्म ने एक हफ्ते में 136.07 करोड़ की बंपर कमाई की थी. सिंघम अगेन की स्पीड देखकर लग रहा है कि ये रिकॉर्ड भी अगले 1-2 दिन में टूट जाएगा.

क्या सिंघम अगेन बनेगी अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म?
IMDb के मुताबिक अजय देवगन की तान्हा जी ने 279 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था. इसके अलावा, दृश्यम 2 ने 240 करोड़ और गोलमाल अगेन ने 205 करोड़ कमाए थे.

फिल्म की स्पीड देखकर लग रहा है कि अजय देवगन इन सभी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर सिंघम को नंबर एक पर लाकर रख देंगे.

बता दें कि सिंघम अगेन पहले ही दिन 43.5 करोड़ कमाकर अजय देवगन की अब तक की हाइएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है. खैर ये टाइम बताएगा कि अजय देवगन की ये फिल्म कमाई के मामले में अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन पाती है या नहीं.

और पढ़ें: Viral Video: राजपाल यादव ने एक सवाल पूछने पर छीना जर्नलिस्ट का कैमरा, भड़के नेटिजन्स बोले- ‘मेंटल बैलेंस चला गया है’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button