लाइफस्टाइल

Skin Care Tips In A Busy Schedule These Special Skincare Tips Will Be Useful For You

Skin Care: गर्मी में स्किन का खास ख्याल रखना होता है. लेकिन कामकाजी महिलाएं काम के चक्कर में अपना ध्यान नहीं रख पाती हैं. तो ऐसे में आप कुछ चीजों को ध्यान में रखकर स्किन की केयर कर सकती हैं. स्वस्थ और जवां दिखने वाली त्वचा को बनाए रखने के लिए त्वचा की अच्छी देखभाल आवश्यक है. यह त्वचा को पॉल्यूशन से बचाने में मदद करता है, समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है. त्वचा की अच्छी देखभाल त्वचा को मॉइश्चराइज़ और हाइड्रेट करके और त्वचा की रंगत को एकसमान बनाकर त्वचा को बेहतरीन बनाए रखने में भी मदद करती है. इसके अलावा त्वचा की अच्छी देखभाल से आत्मविश्वास में सुधार करने में मदद मिल सकती है. स्किनकेयर के बारे में सबसे जरूरी बात है लगातार इसकी केयर करना. 

बिजी शेड्यूल में अपना ध्यान नहीं रख पा रहीं?

क्लीन्ज़र, मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन जैसे केवल 2-3 प्रोडक्ट्स की नियमित रूप से लगातार त्वचा की केयर की जा सकती है. त्वचा की रोजाना देखभाल करने से ही इसमें चमक बनी रहती है. ठीक हमारे दांतों को रोजाना ब्रश करने की तरह. कम से कम प्रोडक्ट्स का यूज करने से गलत लेयरिंग की संभावना भी कम हो जाएगी और इससे भी जलन हो सकती है. जब स्किनकेयर की बात आती है तो कम अधिक होता है. आप अपने चेहरे पर जो लगाते हैं, उससे कहीं बढ़कर आपकी त्वचा की देखभाल करना है. एक स्वस्थ लाइफस्टाइल उतनी ही मायने रखती है. आप हमेशा बैग में मॉइस्चराइज़र और सनस्क्रीन कैरी करें. 

तो ये खास स्किनकेयर टिप्स आएंगे आपके काम

उदाहरण के लिए आंखों की क्रीम में हेवी प्रोडक्ट्स लेने से पहले, यह ध्यान रखें कि आपको पर्याप्त नींद मिल रही है. इसी तरह बालों के झड़ने के लिए किसी भी कमी के लिए अपने रक्त के काम की समीक्षा करने के लिए डॉक्टर से जांच करना संभावित रूप से किसी भी शैम्पू या तेल से अधिक आपकी मदद कर सकता है. अगर आप बालों को धोने का समय नहीं निकाल पा रहीं हैं तो रात में ही इन्हें वॉश कर लें. पैरो को पैंपर करने के लिए रात में सोते समय वेसलिन या मॉइश्र्चराइजर को पैरों पर लगा कर सोएं, ताकि गर्मी के दिनों में टैनिंग से पैरों की खूबसूरती ना चली जाएं. मेकअप हटाने के लिए वाइप्स का इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें- सावधान! H3N2 वायरस में उछाल… जानें किन लोगों को हैं सबसे ज्यादा खतरा, संक्रमण होने पर दिखते हैं ये लक्षण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button