खेल

SL Vs NZ T20I Tied Sri Lanka Vs New Zealand Auckland T20I Scorecard Highlights Super Over

SL vs NZ 1st T20I: न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई. ऑकलैंड में आज (2 अप्रैल) खेले गए इस टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में न्यूजीलैंड ने भी आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को टाई करा दिया. हालांकि यहां सुपर ओवर में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. मैच की पहली ही गेंद पर श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका (0) आउट हो गए. हालांकि इसके बाद कुसल मेंडिस (25), कुसल परेरा (53), धनंजय डिसिल्वा (15), चरिथ असलंका (67) और वानिंदु हसरंगा (21) सभी ने तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में श्रीलंका को 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन पर पहुंचा दिया.

197 रन के टारगेट का पीछा कर रही कीवी टीम की शुरुआत भी खराब रही. तीन रन के कुल योग पर ही न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि यहां से टॉम लाथम (27), डेरिल मिचेल (66), मार्क चापमैन (33), जिम्मी नीशम (19), रचिन रविंद्र (26) और ईश सोढ़ी (10) की ताबड़तोड़ पारियों ने मैच टाई करा दिया. मैच के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 13 रन की दरकार थी और गेंदबाजी खुद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका कर रहे थे. उन्होंने अपनी शुरुआती 5 गेंद पर केवल 6 रन दिए और एक विकेट ले लिया. अब आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को मैच टाई कराने के लिए 6 रन की दरकार थी और ईश सोढ़ी ने यहां छक्का जड़ दिया.

सुपर ओवर में महीष तीक्षणा का कमाल
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की. यहा महीष तीक्षणा ने अपनी शुरुआती चार गेंद पर केवल 4 रन दिए और एक विकेट झटक लिया. पांचवीं गेंद पर उन्हें चौका पड़ा और छठी गेंद पर उन्होंने एक और विकेट ले लिया. इस तरह सुपर ओवर में कीवी टीम महज 8 रन बना पाई. श्रीलंका ने 9 रन के इस टारगेट को तीन गेंदों पर ही हासिल कर लिया. यहां एडम मिल्ने की पहली गेंद पर मेंडिस ने एक रन लिया, फिर दूसरी गेंद पर चरिथ असलंका ने छक्का जमाया और तीसरी गेंद जो कि नो-बॉल भी थी उस पर असलंका ने चौका जड़कर मैच अपनी टीम के नाम कर दिया. असलंका को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुना गया.

यह भी पढ़ें…

WC 2023: वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में नहीं खेलने की अफवाहों पर PCB चेयरमैन की सफाई, बोले- ‘ऐसा कोई इरादा जाहिर नहीं किया’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button