टेक्नोलॉजी

Smartphone Under 11000 redmi 13c 5g know specifications and more

5G Smartphones Under 11K: भारतीय मार्केट में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड रहती है. ऐसे में लोग कम कीमत में ज्यादा फीचर्स वाले फोन्स को खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे ही 5जी फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ ही 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 11 हजार रुपये से भी कम है. दरअसल, शाओमी (Xiaomi) का Redmi 13C 5G एक शानदार बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जाता है. इस फोन को आप Startrail Silver, Startrail Green और Startrail Black जैसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं.

Redmi 13C 5G Specifications

Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ सीपीयू का प्रोसेसर प्रदान कराया है. वहीं ये फोन गेमिंग के लिए भी शानदार माना जाता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16GB तक वर्चुअल रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज भी मिल जाता है. ये फोन 4GB/6GB/8GB जैसे रैम के विकल्प के साथ आता है और इसमें 128GB/256GB जैसे दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं.

पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 18W के रैपिड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Redmi 13C 5G में 50MP का AI प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है.

कितनी है कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Redmi 13C 5G फोन की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है. वहीं फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है. साथ ही स्मार्टफोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,254 रुपये रखी गई है. इसके अलावा फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,410 रुपये तय की गई है. इसके अलावा इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

अब पहले से शेड्यूल कर सकेंगे ऑर्डर, Zomato ले आया नया फीचर, जानें कैसे करता है काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button