the kerala story is highest profitable film of 2023 in india jawan pathan not in top 5

Most Profitable Films 2023: साल 2023 में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं. शाहरुख खान के लिए तो 2023 उनका ही साल रहा. सुपरस्टार की तीन फिल्में (‘जवान’, ‘पठान’ और डंकी) सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और तीनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 2023 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में किंग खान की एक भी फिल्म शामिल नहीं है.
‘द केरला स्टोरी’
कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो 2023 में जिस फिल्म को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ वो ‘द केरला स्टोरी’ थी. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए था. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 238.27 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. यानी बजट निकालने के अलावा फिल्म को कुल 208.27 करोड़ रुपए का फायदा मिला था.
‘गदर 2’
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनी देओल की ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर 2’ रही. 75 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 600.66 प्रतिशत का प्रॉफिट मिला था. गदर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525.50 करोड़ रुपए कमाए थे और बजट घटा दिया जाए को भी फिल्म को 450.50 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
‘एनिमल’
इस लिस्ट में तीसरी हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ रही. रणबीर कपूर स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 554 करोड़ रुपए की कमाई की थी और इसने 354 करोड़ का मुनाफा कमाया था.
’12वीं फेल’
विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर है. महज 20 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म ने थिएटर्स में धमाल मचा दिया था. ’12वीं फेल’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 51.93 करोड़ रुपए कमाए थे. यानी फिल्म को 31.93 करोड़ रुपए का प्रॉफिट मिला था.
‘ओएमजी 2’
पांचवें नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ है जिसका बजट 65 करोड़ रुपए है. फिल्म ने भारत में 150 करोड़ रुपए कमाए थे. इस हिसाब से अक्षय की फिल्म ने कुल 85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
‘पठान’
अगले नंबर पर ‘पठान’ है जिसके जरिए शाहरुख खान ने कई सालों बाद पर्दे पर कमबैक किया था. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए था और फिल्म ने 543.22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से फिल्म को कुल 293.22 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था.
‘जवान’
‘पठान’ के बाद इस फेहरिस्त में ‘जवान’ का नाम शामिल है. शाहरुख खान स्टारर फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए था और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने 640.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ऐसे में फिल्म को 340.42 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और शाहरुख खान ने किया टीम इंडिया का कोच बनने के लिए एप्लाई? जानें सच्चाई