टेक्नोलॉजी

Social Media Twitter Big News Security Researcher Report Claim That More Than 200 Million Users Email Id Leaked | Twitter News: ट्विटर को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट, दावा

Twitter Latest News: अगर आप ट्विटर यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. दरअसल, ट्विटर यूजर्स के डेटा से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने बुधवार को दावा किया है कि हैकर्स ने 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस चुरा लिए हैं और उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद से कई ट्विटर यूजर्स परेशान हैं. हालांकि ट्विटर ने अभी इस दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, ”दुर्भाग्य से इस घटना से बहुत सारी हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा. यह सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक है.” गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था. गैल ने यह भी लिखा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है.

एक और एक्सपर्ट ने दावे की पुष्टि की

इस मामले में ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा को देखा और ट्विटर पर कहा कि ऐसा लग रहा है कि ‘यह जैसा बताया गया है, वैसा ही है.’ यूजर्स के जिस डेटा को लीक किया गया है उस स्क्रीनशॉट में हैकर्स की पहचान या स्थान का कोई सुराग नहीं था. अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि यह वर्ष 2021 की शुरुआत का हो सकता है. इस वक्त एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण नहीं किया था.

live reels News Reels

अमेरिका और यूरोप में हो रही ट्विटर की निगरानी

ट्विटर पर एक बड़ा उल्लंघन अटलांटिक के दोनों किनारों पर नियामकों का ध्यान खींच सकता है. आयरलैंड में डेटा संरक्षण आयोग (जहां ट्विटर का यूरोपीय मुख्यालय है) और अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग क्रमशः यूरोपीय डेटा सुरक्षा नियमों और अमेरिकी सहमति आदेश के अनुपालन के लिए एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी ट्विटर की निगरानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

वॉट्सऐप में आ रहा एक कमाल का फीचर, अब डिलीट होने वाले मैसेज भी रहेंगे सेव, ये अधिकार सिर्फ इन्हें मिलेगा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button