Sonakshi Sinha wishes her father Shatrughan sinha King Khamosh on his 79th birthday

Shatrughan Sinha 79th Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने बेहद ही खास तरीके से अपने पिता को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार लुटाया.
सोनाक्षी ने पिता के बर्थडे पर थ्रोबैक तस्वीर की शेयर
दरअसल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में उन्होंने “हैप्पी बर्थडे” स्टिकर लगाया है और उन्हें “किंग खामोश” बताया है. बता दें कि शत्रुघ्न ने 1980 में पूनम सिन्हा से शादी की थी. इस जोड़े के तीन बच्चे सोनाक्षी, लव और कुश सिन्हा हैं.
जैकी श्रॉफ ने भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई
वहीं सोनाक्षी के अलावा ‘जवाब हम देंगे’ और ‘युद्ध’ जैसी फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करने वाले एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. जैकी श्रॉफ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की. जैकी उसमें शत्रुघ्न सिन्हा को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए नजर आए.
इस फिल्म से शत्रुघ्न सिन्हा ने शुरू किया था करियर
बता दें कि शत्रुघ्न ने देव आनंद की फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की भूमिका निभाकर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. बाद में वो ‘प्यार ही प्यार’, ‘बनफूल’, मनमोहन देसाई की ‘रामपुर का लक्ष्मण’, ‘भाई हो तो ऐसा’ में खलनायक की भूमिका में नजर आए. उन्हें 1973 में फिल्म ‘सबक’ में उनकी पत्नी पूनम के साथ कास्ट किया गया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘रास्ते का पत्थर’, ‘यार मेरी जिंदगी’, ‘शान और काला’ पत्थर जैसी फिल्मों में काम किया.
इन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं एक्टर
इसके बाद उन्हें ‘कालीचरण’, ‘’बॉम्बे टू गोवा”, ‘नसीब’, ‘दोस्ताना’, ‘अब क्या होगा’, ‘यारों का यार’, ‘दिल्लगी’, ‘विश्वनाथ’, ‘मुकाबला’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी फिल्मों में देखा गया. उन्हें पिछली बार 2018 में ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में देखा गया था. इस फिल्म में वो जज सुनील सिन्हा की भूमिका में दिखाई दिए थे.
ये है सोनाक्षी सिन्हा का वर्कफ्रंट
वहीं अभिनेत्री सोनाक्षी की बात करें तो वह फिलहाल अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रही हैं. वो जल्द ही थ्रिलर मूवी ‘निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस’ में दिखाई देंगी. इसमें अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. बता दें कि यह सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है.
ये भी पढ़े-