मनोरंजन

vinod khanna tiger shroff madhuri dixit ranveer singh bollywood celebs who loose control while shooting intimate scenes

Intimate Scenes: बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब इंटीमेट सीन्स की जगह दो फूलों का मिलना या बतख दिखाई जाती थीं लेकिन अब वो समय जा चुका है. जब तक फिल्मों में बोल्ड या इंटीमेट सीन्स नहीं होते हैं तो ऑडियन्स भी उन्हें देखना पसंद नहीं करती है. इस वजह से फिल्म में रोमांटिक सीन्स या किसिंग सीन्स तो आपको देखने को मिल जाएंगे. कई बार बॉलीवुड सितारे इंटीमेट सीन्स देते हुए आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे. डायरेक्टर्स चिल्लाते रह गए थे लेकिन ये कलाकार नहीं रुके थे. इस लिस्ट में कई सितारे शामिल हैं आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

रुसलान मुमताज
रुसलान मुमताज और चेतना पांडे की फिल्म आई डोन्ट लव यू में बहुत सारे रोमांटिक सीन्स थे. इंटीमेट सीन्स के लिए ये फिल्म फेमस हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो इंटीमेट सीन्स करते दौरान रुसलान अपना कंट्रोल खो बैठे थे और उन्होंने गलती से एक्ट्रेस की ड्रेस की जिप खोल दी थी.

विनोद खन्ना
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म दयावान सभी को याद होगी. इस फिल्म में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित रोमांस करते हुए नजर आए थे. इस फिल्म में एक इंटीमेट सीन में विनोद खन्ना अपना आपा खो बैठे थे किसिंग सीन में विनोद खन्ना इतना खो गए थे कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए थे. जिससे खून तक निकलने लगा था.

टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस ने साथ में फ्लाइंग जट्ट में काम किया है. इस फिल्म में एक किसिंग सीन के दौरान टाइगर और जैकलीन इतना खो गए थे कि उन्हें कट भी सुनाई नहीं दिया था. दोनों लंबे समय तक किस करते रहे थे. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने खुद इस बारे में बताया था.

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की रामलीला तो हर किसी को याद ही है. इस फिल्म में कई किसिंग सीन्स दिखाए गए हैं. फिल्म के एक किसिंग सीन में दीपिका और रणवीर इतना खो गए थे कि किस करते चले गए थे. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कट बोलने के बाद भी ये कपल नहीं रुका था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ और जैकलीन ने साथ में फिल्म द जेंटलमैन में काम किया है. इस फिल्म में दोनों के कई रोमांटिक सीन्स थे. इन सीन्स को करते हुए दोनों आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे. डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों एक-दूसरे को किस करते रहे थे.

ये भी पढ़ें: कभी Aishwarya Rai को चाहता था ये स्टार, फिर 48 घंटे में हुआ था दूसरी बार प्यार, जानें कौन हैं वो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button