sonam kapoor host baby shower for masaba gupta inside photos viral

Masaba Gupta Baby Shower: नीना गुप्ता बेटी मसाबा गुप्ता इस समय अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. मसाबा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. मसाबा सेलिब्रिटी डिजाइनर के साथ एक्ट्रेस भी हैं. हाल ही में मसाबा की बेस्टफ्रेंड सोनम कपूर ने उनके लिए बेबी शावर होस्ट किया. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. मसाबा के बेबी शावर की फोटोज सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें वो और सोनम कपूर ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही हैं.
सोनम कपूर ने 25 अगस्त बेबी शावर होस्ट किया था. जिसकी फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं. फोटोज में मसाबा ब्राउन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं वहीं सोनम ब्राउन कलर की साड़ी पहनी नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी को व्हाइट ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
रिया ने किया मसाबा को हग
वायरल हो रही फोटोज में सोनम मसाबा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में रिया मसाबा को हग कर रही हैं और सोनम अपनी बहन के कंधे पर सिर रखकर बैठी हैं. तीनों फोटो में स्माइल करती नजर आ रही हैं.
मसाबा के बेबी शावर में सोनी राजदान और नीना गुप्ता भी खूबसूरत लग रही थीं. नीना गुप्ता हर बार अपने लुक से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं.
बता दें मसाबा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर 18 अप्रैल को की थी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की थी. हाल ही में उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटोज शेयर की थीं. मसाबा ने सत्यदीप से बीते साल ही शादी की थी. मसाबा और सत्यदीप दोनों की ये दूसरी शादी है. मसाबा की पहली शादी मधु मंटेना से हुई थी. ये शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई थी. दोनों शादी के 4 साल बाद ही अलग हो गए थे. जिसके बाद 2023 में मसाबा ने सत्यदीप से शादी की थी.
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने क्यों फाड़ दिया था बाथरूम में लगा सलमान खान का पोस्टर, एक्टर ने जब सुनाया ‘गद्दारी’ का किस्सा