Sonu Nigam Reaction Azan Loudspeakers Attacked By MLA Prakash Phaterpekar In Music Event At Chembur

Sonu Nigam Attacked in Mumbai: बॉलीवुड गायक सोनू निगम और उनके दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान पर कथित तौर पर हमला किया गया है. मुंबई के चेंबूर इलाके में एक शो के दौरान यह हमला किया गया. सोनू निगम के दोस्त रब्बानी मुस्तफा खान को ज्यादा चोटें आई हैं. खान को अस्पताल ले जाया गया, साथ में सोनू निगम भी अस्पताल गए हैं. रब्बानी दिवगंत उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के बेटे हैं जो सोनू निगम के गुरु थे. रब्बानी और सोनू बेहद करीबी दोस्त बताए जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे खेमे के विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे ने अपने साथियों के साथ कथित तौर पर सोनू निगम और खान पर हमला किया.
मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान गायक सोनू निगम से हाथापाई हुई है. अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
Maharashtra | A scuffle occurred with singer Sonu Nigam during an event in Mumbai’s Chembur area. Further information is being ascertained. No case has been filed yet: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 20, 2023
ऐसे शुरू हुई हाथापाई
Entertainment
एक सूत्र ने बताया कि सोनू को धक्का मारा गया लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है. बता दें कि पिछले चार दिनों से स्थानीय विधायक प्रकाश फाटेरपेकर की ओर से ‘चेंबूर फेस्टिवल’ चल रहा था. सोमवार (20 फरवरी) को कार्यक्रम का आखिरी दिन था. सोनू निगम स्टेज पर जब परफॉर्म कर रहे थे तभी विधायक प्रकाश फाटेरपेकर के बेटे ने सोनू की मैनेजर साईराज के कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और बदतमीजी से बात की.
परफॉर्मेंस के बाद जब सोनू स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो विधायक के बेटे ने हड़बड़ी में सेल्फी लेने की कोशिश की. इस दौरान सोनू के बॉडीगार्ड हरि ने उसे तमीज से सेल्फी लेने की हिदायत दी. विधायक के बेटे को गुस्सा आ गया और उसने हरि को धक्का मार दिया. इस दौरान उसने सोनू निगम को भी धक्का मारा. बॉडी गार्ड हरि ने फौरन सोनू थाम लिया और उन्हें गिरने से बचाया. इसके बाद विधायक के बेटे ने रब्बानी मुस्तफा खान को धक्का मार दिया, जिन्हें काफी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
कैसी है सोनू निगम की हालत?
करीबी सूत्र के मुताबिक, सोनू निगम पूरी तरह से ठीक है, उन्हें कुछ नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें इस कदर जोर से धक्का मारा गया कि कुछ पलों के लिए वह वहीं बैठ गए थे. सोनू निगम ने फिलहाल इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि इस मामले का सोनू निगम के कुछ साल पहले अजान को लेकर दिए गए बयान वाले मसले से कोई लेना-देना नहीं है.