sony liv famous serial kavya ek jajba ek junun fame actress sumbul taukeer performs nagin dance

Kavya Naagin Dance : सोनी लिव के फेमस सीरियल ‘काव्या एक जज्बा एक जुनून’ में हर बार व्यूअर्स का इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लाए जाते हैं. इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है. इस शो की लीड एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जहां पर वो परिवार वालों के सामने नागिन बनी हुई नजर आ रही हैं. अब काव्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ससुर की खुशी के लिए बनीं नागिन
दरअसल सुम्बुल तौकीर के शो काव्या सीरियल में इस वक्त बॉलीवुड थीम पार्टी का ट्रैक चल रहा है. इस वक्त परिवार के सभी लोग पार्टी एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं काव्या को लेकर ससुर जी की अनोखी डिमांड होती है. वो काव्या को इस पार्टी में नागिन रूप में देखना चाहते हैं. अब ससुर जी का मन रखने के लिए काव्या भी बॉलीवुड पार्टी में श्री देवी का नागिन रूप लेकर पहुंच जाती हैं. इतना ही नहीं काव्या पार्टी में श्रीदेवी स्टाइल में जबरदसत डांस भी करती हैं. 1986 में आई इस फिल्म में श्रीदेवी के नागिन लुक से इंस्पायर्ड काव्या उन्हीं के स्टेप्स को फालो करती दिख रही हैं.
सुम्बुल का नागिन लुक
बात करें इस वीडियो में सुम्बुल तौकीर के लुक की तो एक्ट्रेस फुल गोल्डन लुक में नजरआ रही हैं. उन्होंने धोती स्टाइल स्कर्ट पहली हुई है. इसके साथ एक्ट्रेस ने क्राप टॉप कैरी किया हुआ है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाफ चुन्नी से कंप्लीट किया हुआ है. अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने नागिन हेड वाली हेड बैंड पहना है और गोल्डन जूलरी पहनी है. बात करें सुम्बुल तौकीर की फैन फलोविंग की तो एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी अपने डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 1. 6 मिलियन लोग फालो करते हैं.