भारत

Breaking News Live Updates pm modi nagaland meghalaya congress national convention rahul gandhi russia ukraine MCD Standing Committee Election

Breaking News Live Updates 24th February’ 2023: आज से रायपुर में कांग्रेस के पूर्ण राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत होनी है. 2023 के विधानसभा और 2024 के आम चुनावों को लेकर चर्चा होगी. महाधिवेशन के पहले दिन एजेंडा तय होगा जिसके बाद सुबह दस बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी. 

वहीं, कांग्रेस अधिवेशन को लेकर रायपुर में भव्य तैयारी की गई है. स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर लोक कलाकार डांस कर रहे हैं.

रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल

रूस-यूक्रेन युद्ध को आज पूरा एक साल हो गया है. जंग में अब तक रूस के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा सैनिकों की मौत हो चुकी है. 3 हजार टैंक, 6 हजार सेना के वाहन भी तबाह हो गए हैं. वहीं, पीएम ऋषि सुनक ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें सप्लाई की जाएंगी. 

वहीं, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो कीव दौरे पर पहुंचे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वो बूचा और इरपिन की तबाही का जायजा लेंगे. इसले अलावा, कनाडा के विदेश मंत्री ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा, सच्चाई से दूर हैं पुतिन. इस जंग का उद्देश्य यूक्रेन की संप्रभुता को खत्म करना लेकिन कामयाब नहीं होंगे.

नगालैंड और मेघालय में पीएम करेंगे चुनाव प्रचार

पीएम मोदी आज से मिशन नॉर्थ ईस्ट पर रहेंगे. नगालैंड और मेघालय में पीएम चुनाव प्रचार करेंगे. दीमापुर और शिलॉन्ग में रोड शो के बाद शाम को तूरा में जनसभा को पीएम संबोधित करेंगे. पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिलांग और तुरा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने वाले हैं. सुबह 10 बजे दीमापुर में रैली करेंगे. 12 बजे पीएम शिलांग में रोड शो करेंगे तो वहीं, 2 बजे पीएम तूरा में कोर्नाड संगमा के गढ़ में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें.

Pawan Khera Row: पवन खेड़ा को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, कुछ ही घंटे बाद SC ने दी राहत, सीएम हिमंत बोले- आसमान में हों या… | बड़ी बातें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button