खेल
SRH Vs PBKS | SRH Vs PBKS: राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से दिखाया दम तो मयंक मार्कंडे ने गेंदबाज़ी से फूंकी जान, ऐसे जीती हैदराबाद

इस मैच में राहुल त्रिपाठी बल्ले से और मयंक मार्कंडे गेंद से सनराइडर्स हैदराबाद के लिए हीरो सबित हुए. पहले बल्लेबाज़ करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए. इस पारी में हैदराबाद के युवा स्पिनर मयंक मार्कंडे ने 4 ओवर में महज़ 3.80 की इकॉनमी से 15 रन खर्च 4 विकेट चटकाए. मार्कंडे ने सैम कर्रन, शाहरुख खान, राहुल चाहर और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया.