BSNL May Launch Its 4G Service This Year Company Will Install 200 Tower A Day In Final Deplouyment

BSNL 4G: एक तरफ जहां भारतीय एयरटेल और जियो देशभर में 5G टॉवर के विस्तार पर जोर दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल 4G कनेक्टिविटी पर काम कर रहा है. दरअसल, अभी तक बीएसएनएल अपना 4G नेटवर्क लॉन्च नहीं कर पाया है. कंपनी अपने 4G नेटवर्क को इंस्टॉल करने के लिए अलग-अलग राज्यों में काम कर रही है. हाल ही में बीएसएनएल ने एक पायलट प्रोग्राम पंजाब में शुरु किया था. यहां अब तक बीएसएनएल अपने 135 टॉवर इंस्टॉल कर चुका है. अन्य 75 टॉवर्स पर अभी काम जारी है.
सभी टॉवर इंस्टॉल हो जाने के बाद तीन महीने के लिए कंपनी इनकी टेस्टिंग करेगी जिसके बाद बीएसएनएल 4G नेटवर्क पर काम तेज कर देगा. रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि एक बार पायलट प्रोग्राम खत्म हो जाएं इसके बाद देशभर में बीएसएनएल के टॉवर पर काम शुरु होगा और हर दिन 200 से ज्यादा टॉवर लगाएं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त तक देश में 4G नेटवर्क लॉन्च सकता है.
कब लॉन्च होगा 5G?
रेल मंत्री ने बताया कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ही 5G नेटवर्क के रोलआउट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. टेलीकॉम ऑपरेटर एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा जिसके बाद लोगों को 5G सर्विस मिलने लग जाएगी.
300 से ज्यादा शहरों में पहुंचा एयरटेल 5G
भारतीय एयरटेल अपना 5G नेटवर्क 300 से ज्यादा शहरों में रोलआउट कर चुका है. कंपनी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी दे रही है. इधर, रिलांयस जियो भी अपना 5G नेटवर्क कई राज्यों में शुरु कर चुका है. देश में दो ही टेलिकॉम ऑपरेटर अभी ऐसे हैं जिन्होंने अपना 5G नेटवर्क लॉन्च किया है. वोडाफोन-आइडिया भी बजट के चलते अपना 5G नेटवर्क अभी तक रोलआउट नहीं कर पाया है.
News Reels
यह भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को IOS 17 में मिल सकता है ये खास ऐप, कई चीजों का रखेगा ध्यान