खेल

Still need to win Three more IPL trophy to become most successful Gautam Gambhir statement

Gautam Gambhir On IPL Trophy: गौतम गंभीर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. गंभीर ने इस सीज़न यानी आईपीएल 2024 के ज़रिए ही कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटॉर के रूप में वापसी की थी और आते ही टीम को चैंपियन बना दिया. केकेआर ने गंभीर की मेंटॉरशिप में पहली ट्रॉफी जीती. इससे पहले टीम उनकी कप्तानी में 2 ट्रॉफी जीत चुकी थी. अब टीम के तीसरी बार चैंपियन बनने के बाद गंभीर का बड़ा बयान सामने आया है. 

गंभीर ने कहा कि हमें सबसे सफल आईपीएल टीम बनने के लिए अभी तीन और ट्रॉफी जीतनी हैं और उसके लिए सफर शुरू हो चुका है. 

बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. दोनों ने अब तक 5-5 ट्रॉफी जीत ली हैं. हालांकि मुंबई 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी थी, जबकि चेन्नई ने पांचवीं ट्रॉफी 2023 में अपने नाम की थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम सबसे पहले छठा आईपीएल खिताब जीतती है. 

कोलकाता से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे गंभीर 

गौरतलब है कि कोलकाता से जुड़ने से पहले गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. 2022 और 2023 में गंभीर लखनऊ के मेंटॉर के रूप में दिखाई दिए थे. गंभीर की मेंटॉरशिप में लखनऊ ने दोनों बार प्लेऑफ में कदम रखा और तीसरी बार टीम लगी स्टेज से ही बाहर हो गई. 

इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी केकेआर

कोलकाता सबसे पहले 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी. इसके बाद गौतम गंभीर ने ही अपनी कप्तानी में टीम को 2014 में दूसरी बार चैंपियन बनाया था. अब तीसरी बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता. अय्यर की कप्तानी में खेलते हुए कोलकाता ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. केकेआर ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी. 

 

ये भी पढ़ें…

Team India Coach: धोनी नहीं हैं योग्य, कोच पद के लिए आवेदन भी हो जाएगा नामंजूर; वजह जान रह जाएंगे हैरान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button