Stones Will Be Thrown At Him Angelo Mathews’ Brother Gave Threat To Shakib Al Hasan After Timed Out In World Cup 2023

Threat To Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2023 के 38वें मुकाबले में श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट कर दिया था. मैथ्यूज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे. लेकिन ये मामला बजाय शांत होने के तूल पकड़ता जा रहा है. अब शाकिब अल हसन को भंयकर धमकी देते हुए कहा गया है कि श्रीलंका में उन पर पत्थर फेंके जाएंगे.
शाकिब को ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि एंजेलो मैथ्यूज के भाई ट्रेविन मैथ्यूज ने दी है. BDCricTime के मुताबिक, ट्रेविन ने कहा, “हम बहुत निराश हैं. बांग्लादेशी कप्तान के पास खेल भावना नहीं है और उन्होंने जेंटलमैन के गेम में मानवता नहीं दिखाई.”
उन्होंने आगे कहा, “हमने उनके कप्तान से लेकर टीम के बाकी खिलाड़ियों से कभी ऐसी उम्मीद नहीं की थी. शाकिब का श्रीलंका मे स्वागत नहीं होगा. अगर वो यहां कोई भी अंतर्राष्ट्रीय या लंका प्रीमियर लीग के मैच खेलने आते हैं तो उन पर पत्थर फेंके जाएंगे या तो उन्हें फैंस की झल्लाहट का सामना करना पड़ेगा.”
क्या हुआ था पूरा मामला
बता दें कि श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच की पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 24.2 ओवर में सदीरा समरविक्रमा के रूप में चौथा विकेट गंवाया था, जिसके बाद मैथ्यूज बैटिंग के लिए क्रीज़ पर उतरे थे. पिच आ जाने के बाद जब मैथ्यूज ने अपने हेलमेट टाइट करना चाहा, तो उसका स्ट्रैप टूट गया और उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगवाया. इन सब में 2 मिनट से ज़्यादा गुज़र हए. वर्ल्ड कप की प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक बल्लेबाज़ के आउट या रिटायर होने के बाद दूसरे बल्लेबाज़ को 2 मिनट के अंदर अगली गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा.
इसी बीच 2 मिनट से ज़्यादा का वक़्त गुज़रता देख बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने कप्तान शाकिब अल हसन से टाइम्ड आउट की अपील करने को कहा और कप्तान ने ऐसा कर भी दिया. हालांकि अंपायर ने शाकिब से इस बात को कंफर्म भी किया किय क्या वो वाकई ये करना चाहते हैं? जिसकी शाकिब ने पुष्टि की. हालांकि इस बीच मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब को अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान ने अपील वापस नहीं ली और अंतत: मैथ्यूज को आउट दे दिया गया.
ये भी पढ़ें…
Ben Stokes: शतक से खुश नहीं हैं बेन स्टोक्स, कहा- यह वर्ल्ड कप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन…