Stree 2 actor Abhishek Banerjee had seen a ghost in real life know actor horror story


दरअसल हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने अपने इंटरव्यू में उनके साथ हुए एक दिल दहला देने वाले हादसे के बारे मे बात की थी. एक्टर ने बताया था कि एक बार वो सच में भूत को देख चुके हैं.

अभिषेक बनर्जी ने इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए कहा था कि, वो हादसा उनके साथ दिल्ली में हुआ था. जिसका डर आज भी उनके अंदर है.

एक्टर ने बताया था कि, ‘ एक बार वो दिल्ली में ऑटो से कहीं जा रहे थे. तो उन्हें व्हाइट साड़ी में एक महिला दिखी थी. इसके बाद उन्होंने ऑटोवाले से कहा थोड़ा धीरे चलाओ सामने एक आंटी खड़ी है.”

इसके बाद एक्टर ने खुलासा किया कि, जब मैंने ये बात ऑटोवाले से कही तो उसने मुझसे कहा कि सामने कोई नहीं सर. आप उधर मत देखिए. ये कहते ही ऑटो वाले ने स्पीड और भी बढ़ा दी. इसके बाद वो महिला अचानक ही गायब हो गई.’

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा, ‘इस हादसे की बात मैंने कई लोगों से की, तो मुझे पता चला कि दिल्ली में सफेद साड़ी वाली महिला को उन्होंने भी कई बार देखा है.’

वहीं बात करें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ की तो इसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. कुछ ही दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार के अलावा अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी हैं. इनके अलावा ‘स्त्री 2’ में अक्षय कुमार और वरुण धवन का भी कैमियो है.
Published at : 01 Sep 2024 04:12 PM (IST)
Tags :