मनोरंजन

Stree 2 Box Office Collection Day 7 Rajkummar Rao Shraddha Kapoor Film Seventh Day Wednesday Collection net in India | Stree 2 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ का गदर, 300 करोड़ से रह गई चंद कदम दूर, जानें

Stree 2 Box Office Collection Day 7: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्टारर ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ये हॉरर-कॉमेडी इस स्वतंत्रता दिवस 2024 पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम स्टारर ‘वेदा’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज ही थी. हालांकि, ‘स्त्री 2’ इन दोनों फिल्में को बड़े अंतर से मात देकर काफी आगे चल रही है और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी हर दिन तोड़ रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 7वें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वैस इस फिल्म के ट्रेलर और गानों ने ही इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर पहुंचा दी थी. जिसके चलते इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी और फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म के तो वारे न्यारे हो गए. ‘स्त्री 2’ को इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि इसने बंपर एडवांस बुकिंग की. इसके बाद तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने ब़ॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया और ये अब दमदार कारोबार कर रही है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबाकि ‘स्त्री 2’ ने पेड प्रीव्यू में 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं  रिलीज के पहले दिन फिल्म की कमाई 51.8 करोड़ रुपये रही. इसके बाद दूसरे दिन ‘स्त्री 2’ की कमाई में 39.38 फीसदी की गिरावट आई और इसने 31.4 करोड़ कमए. तीसरे दिन फिल्म 39.65 फीसदी की तेजी के साथ 43.85 करोड़ का कारोबार किया. चौथे दिन ‘स्त्री 2’ के कलेक्शन में 27.48 फीसदी का उछाल आया और इसने 55.9 करोड़ रुपयों का कारोबार किया. पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को ‘स्त्री 2’ने 31.84 फीसदी की गिरावट के साथ 38.1 करोड़ कमाए. छठे दिन फिल्म की कमाई 32.28 फीसदी घटी और इसने 25.8 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़़े आ गए हैं. 

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 7वें  दिन यानी पहले बुधवार को 20 करोड़ का कारोबार किया है.
  • इसी के साथ ‘स्त्री 2’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 275.35 करोड़ रुपये हो गया है.

स्त्री 2 ने 7वें दिन तोड़ा कई फिल्मो का रिकॉर्ड
‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. ये हॉरर कॉमेडी फिल्म साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इन सबके बीच बुधवार को भी इस मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया. .इसी के साथ इस फिल्म ने दंगल, चेन्नई एक्सप्रेस और टाइगर 3 सहित कई फिल्मों के 7वें दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड  भी चकनाचूर कर दिया है. 

  • ‘स्त्री 2’ ने सातवें दिन 20 करोड़ की कमाई की
  • दंगल का सातवें दिन का कलेक्शन 19.89 करोड़ रुपये था
  • वहीं टाइगर 3 ने सातवें दिन 18.25 करोड़ रुपये कमाए थे
  • द कश्मीर फाइल्स का सातवें दिन का कलेक्शन 18.05 करोड़ रुपये रहा था

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
‘स्त्री 2’ साल 2018 में आई ‘स्त्री’ का सीक्वल है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना ने अहम रोल प्ले किय है.

यह भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: ‘जैसे इनके बाप का राज चल रहा हो…’, किस पर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button