मनोरंजन

Stree 2 First Review Out Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Film Box Office Collection Day 1

Stree 2 First Review Out: राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर की साल  2018 में आई ‘स्त्री’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी. वहां अह इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की सीक्वल ‘स्त्री 2’ का भी खूब माहौल बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर और गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. ऐसे में ‘स्त्री 2 सरकटे का आतंक’ को लेकर एक्साइटमेंट लेवल भी पीक पर पहुंच चुकी है. इस मूवी की छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग हो रही है जिसके चलते ये फिल्म रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर चुकी हैं. फाइनली ‘स्त्री 2’  कल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसी के साथ इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है. देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है ये फिल्म?

‘स्त्री 2’ का फर्स्ट रिव्यू आउट
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2’ का काफी बज देखा जा रही है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है. एक्टर, राइटर और मॉडल कुलदीप ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का रिव्यू शेयर किया है. उन्होंने फिल्म को एक कंप्लीट रोलर कोस्टर राइड बताते हुए इसे 5 मे से 4 स्टार दिए हैं. कुलदीप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “माई गॉड! क्या शानदार फिल्म है. मंत्रमुग्ध कर देने वाली – 4/5 स्टार. शानदार स्क्रिप्टेड फिल्म, जिसमें मजाकिया डायलॉग और लीड कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस है. ये बॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है. हॉरर जॉनर, एक ऐसा जॉनर जिसमें बॉलीवुड निर्देशकों ने ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं किया है. हैट्स ऑफ अमर कौशिक क्या लाजवाब निर्देशन है. सरकटा जब आएगा डरने के चांसेस ज्यादा हो जाएंगे आपके उसके जंप स्केयर मोमेंट्स आप लेलो आप डरोगे. लेकिन आप हसोगे ये फिल्म में ज्यादा..फुल ऑन रोलर कोस्टर राइड है ..”

 


शानदार है कलाकारों की परफॉर्मेंस
कलाकारों की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए, पोस्ट में लिखा गया है, “राजकुमार राव ने शानदार काम किया है और उन्होंने विक्की के किरदार में स्टैंडाउट परफॉर्म किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और डरे हुए और बहादुर का किरदार निभाने की क्षमता सराहनीय है. श्रद्धा कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार के बाद एक मजबूत प्रभाव डाला है. श्रद्धा ने शानदार काम किया है. पंकज त्रिपाठी! वह एक लीजेंड हैं. उन्होंने क्या लाजवाब काम किया है..एक सीन में वो अपनी छाप छोड़ेंगे.” इस वायरल पोस्ट ने अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ वरुण धवन और तमन्ना भाटिया के की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की गई है.

पोस्ट के लास्ट में लिखा गया है, “ यह फिल्म सभी के देखने लायक है. ये इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक है, स्त्री 2 एक शानदार फिल्म है.”

‘स्त्री 2’ स्टार कास्ट
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं, दिलचस्प बात यह है कि स्त्री, रूही, भेड़िया और मुंज्या के बाद स्त्री 2 मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है.

ये भी पढ़ें- भाग्यश्री को सताई बेटे की शादी की चिंता, बेटे अभिमन्यु ने दिया ऐसा जवाब, कहा- ‘मटर छीलने वाली लड़की कहां से लाऊं’

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button