Sudan Army Paramillitary Force Agree To Ceasefire For Three Day Due To Eid Festival

Sudan Civil War Agree to Ceasefire On Eid: सूडान में अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) और रेगुलर आर्मी के बीच देश पर कब्जा करने को लेकर 15 अप्रैल से लड़ाई हो रही है. इस दौरान अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 2000 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. इसी बीच RSF ने शुक्रवार (21 अप्रैल) सुबह 6 बजे से मानवीय आधार पर 72 घंटे का सीजफायर (Ceasefire) का ऐलान कर दिया है. ये फैसला ईद के वजह से लिया गया.
सूडान की राजधानी खार्तूम दोनों सेना की तरफ से हो रहे भारी बमबारी और गोलीबारी से हिल चुकी है. हालांकि, 3 दिन के सीजफायर को लेकर अब तक देश की रेगुलर आर्मी के तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई. सूडान के आर्मी प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान ने सेना के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक पूर्व-रिकॉर्डेड भाषण में संघर्ष विराम का जिक्र नहीं किया है.
सूडान में दो साल के बाद तख्तापलट हुआ
सूडान के अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे बीच चल रही लड़ाई के बीच ईद का पर्व आ रहा है. इस दौरान नागरिकों को पर्व मनाने के लिए और अपने परिवार वालों को बधाई देने का मौका देना चाहिए. RSF और सेना के बीच लड़ाई शनिवार को शुरू हो गई थी.
सूडान में दो साल के बाद तख्तापलट हुआ है. इसके बाद अपनी पकड़ बनाने के लिए RSF और रेगुलर आर्मी के बीच लड़ाई अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है.
सूडान में चल रही लड़ाई के बीच 350 की मौत
सत्तारूढ़ सैन्य जुंटा के दो पूर्व सहयोगी नेताओं सेना प्रमुख बुरहान और आरएसएफ नेता जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच सत्ता संघर्ष में कम से कम 350 लोग मारे गए. सूडान में चल रहे हलिया संघर्ष ने देश में लोकतंत्र की दिशा में प्रगति की उम्मीदों को धराशायी कर दिया है.
वहीं इस जानलेवा लड़ाई के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार को नागरिकों को सुरक्षा तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए संघर्ष विराम की अपील की. डॉक्टरों के एक समूह ने कहा कि गुरुवार (20 अप्रैल) को खार्तूम के पश्चिम में अल-ओबेद में कम से कम 26 लोग मारे गए और 33 घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:
Watch: सूडान हिंसा के बीच धमाके का यह वीडियो वायरल, देखें कैसे दहला पूरा इलाका