england announce 17 member squad for pakistan test series captain ben stokes and zak crawley return eng vs pak test 2024

England Squad Announced for Pakistan Test Series: इंग्लैंड टीम कुछ ही हफ्तों में पाकिस्तान का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इंग्लैंड ने इस टेस्ट शृंखला के लिए अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे होंगे. बताते चलें कि यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी, जिसकी टेबल में इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रमशः छठे और आठवें स्थान पर मौजूद हैं.
वहीं जैक क्रॉली उंगली में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए वो भी वापस आ गए हैं. पाकिस्तानी पिचों पर स्पिन गेंदबाजी काफी अहम साबित होगी, इस कारण इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में शोएब बशीर के अलावा रेहान अहमद और जैक लीच को भी शामिल किया है. इसी साल भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 22 विकेट चटकाने वाले टॉम हार्टली को स्क्वाड से बाहर रखा गया है.
20 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हुल ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. उन्हें भी पाकिस्तान दौरे पर जाने का अवसर मिलेगा, वहीं ब्राइडॉन कार्स और जॉर्डन कॉक्स के रूप में 2 अनकैप्ड प्लेयर्स भी इंग्लैंड के टेस्ट स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. दूसरी ओर कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज में गेंदबाजी पर भी ध्यान देते हुए नजर आ सकते हैं.
कहां होंगे मैच, कुछ स्पष्ट नहीं
चूंकि पाकिस्तान के तीनों बड़े स्टेडियम कराची, रावलपिंडी और लाहौर में मैदान के नवीकरण का काम चल रहा है. इस कारण अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले कहां खेले जाएंगे. हाल ही में रिपोर्ट भी सामने आई थी कि पाक-इंग्लैंड के मैच यूएई या फिर श्रीलंका में करवाए जा सकते हैं. दूसरी ओर यह भी कयास लगाए गए हैं कि पाकिस्तान किसी भी तरह अपने घरेलू मैदानों पर मुकाबलों को करवाने की कोशिश कर रहा है.
पाकिस्तान सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एट्किंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडॉन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हुल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें:
Watch: इससे बुरा और क्या होगा? बाबर आजम को एक बच्चे ने कर दिया क्लीन बोल्ड