मनोरंजन
Sukesh Chandrashekhar Sends Defamation Notice To Mika Singh Demands Apology Comment On Jacqueline Picture

Sukesh Chandrasekhar Sends Defamation Notice: माहठग सुकेश चंद्रशेखर भले इन दिनों में जेल में अपना समय काट रहे हैं. सुकेश की असलीयत पता चलने के बाद भले ही जैकलीन फर्नांडीज ने उनसे दूरी बना ली हो, लेकिन अभी भी वह अपनी मेहबूबा को भूल नहीं पाए हैं. कई बार उन्होंने जेल से एक्ट्रेस को लव लेटर लिखा है. सुकेश खुलआम अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में आगर कोई उनकी मेहबूबा पर उंगली उठाए, ये बात उन्हें गंवारा नहीं,
दरअसल, हाल ही में मीका सिंह के खिलाफ सुकेश चंद्रशेखर ने एक्शन ले लिया है. उन्होंने अब सिंगर को एक लीगल नोटिस भेजा है.