Sunil Gavaskar dance and Sachin Tendulkar singing during wankhede stadium 50th anniversary program Watch video

Sunil Gavaskar Dance And Sachin Tendulkar Singing: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्टेज पर डांस कर रहे हों और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर गाना गा रहे हों, ऐसा नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो. यह नजारा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम के दौरान दिखाई दिया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की तरफ से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम की कई वीडियो शेयर की गईं. इसी में एक वीडियो सुनील गावस्कर के डांस और सचिन तेंदुलकर के गाने का रहा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर दिग्गज गावस्कर शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका डांस देखते ही बन रहा था. सुनील गावस्कर ने डांस करने के बाद गाना भी गाया. इसी के साथ सचिन तेंदुलकर भी गाना गाते हुए नजर आए.
वानखेडेवर क्रिकेटची 𝘿𝙚𝙚𝙬𝙖𝙣𝙜𝙞 𝘿𝙚𝙚𝙬𝙖𝙣𝙜𝙞 😍
P.S. – Don’t miss Sunny G’s apratim dance performance! 👌#Wankhede50 | #MCA | #Mumbai | #Cricket pic.twitter.com/t5DllZ9uEC
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) January 19, 2025
मुंबई के तमाम क्रिकेटर्स ने समारोह में लिया हिस्सा
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम में मुंबई के तमाम क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल रहे. सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, श्रेयस अय्यर, रवि शास्त्री और अजिंक्य रहाणे समेत कई क्रिकेटर्स इवेंट में नजर आए.
स्टेज पर दिखी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी
बता दें कि फरवरी-मार्च में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी भी कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर नजर आई. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की. उन्होंने कहा टीम इंडिया एक बार आईसीसी ट्रॉफी लाने के लिए तैयार है.
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कहा, “हम अपना बेस्ट करने की कोशिश करते हैं. आईसीसी ट्रॉफी में भारत की तरफ से खेलना हमेशा से सपना रहा है. हम एक और सपना साकार करेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो पूरा देश हमारे साथ होगा. हम वानखेड़े में ट्रॉफी को फिर से वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे.”
ये भी पढ़ें…
ट्रेविस हेड बनेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान? श्रीलंका दौरे से पहले मुश्किल में टीम