Sunny Deol First Reaction On Gadar 2 Box Office Collection Actor Says I Am Indeed Very Happy

Sunny Deol On Gadar 2: सनी देओल इन दिनों ‘गदर 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस बार फिर तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल ने अपने दमदार एक्शन सीन्स से दर्शकों के दिल जीत रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में इतन क्रेज है कि महज दो दिन में 83 करोड़ की कमाई कर ये फिल्म सनी देओल के करियर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है. अब इसी बीच इस फिल्म को लेकर सनी देओल का पहला रिएक्शन सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्म से इतनी उम्मीदें नहीं थीं.
‘कभी नहीं सोचा था इतना प्यार मिलेगा’
सनी देओल गदर 2 की सक्सेस से फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर ने इस फिल्म को मिलने वाली सक्सेस का अंदाजा भी नहीं लगाया था. हाल ही में उन्होंने टाइम्स नाउ से हुई बातचीत में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैं सच में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा पार्ट बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि दर्शकों से इसे इतना प्यार मिलेगा. ‘गदर’ के बाद पूरी दो पीढ़ियां गुजर गईं और अभी भी लोग उतने ही उत्साहित हैं. जितने पहली फिल्म के लिए थे. मैं काफी हैरान हूं और खुश भी. फिल्म इंडस्ट्री को बनाए रखने के लिए हमें कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है.”
‘मैं नहीं सोचता कि मेरी उम्र कितनी है’
जब सनी देओल से उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता. मैं इस बारे में नहीं सोचता कि मेरी उम्र कितनी है. मैंने ऐसा कभी नहीं किया. मैंने अपनी उम्र की परवाह किए बिना हमेशा अपना काम अपनी पूरी ताकत से किया है.’
बता दें गदर 2 ने महज 2 दिन में 83 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जहां पहले ही दिन इस फिल्म ने 40 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं दूसरे दिन फिल्म 43 करोड़ का आंकड़ा पार कर सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके साथ ही फिल्म को इस लांग वीकेंड से भी खासी उम्मीदे हैं.