मनोरंजन

Sunny Leone music video Ladki Deewani Bhojpuri musician Neelkamal Singh trending number garda uda diya

Sunny Leone Music Video: एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह ने इस म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज से जान डाल दी है. उनका ये गाना लड़की दीवानी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. गाना यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग में है. 

इस गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है. आशुतोश तिवारी ने लिरिक्स लिखे हैं.  R Jay Kang का म्यूजिक है और टी-सीरीज  का म्यूजिक लेबल है.

सनी लियोनी संग नीलकमल का म्यूजिक वीडियो

इस बारे में नीलकमल ने बात करते हुए कहा, ‘मुझे काफी वक्त से कुछ नया ट्राई करना था. और लड़की दीवानी एक दम परफेक्ट सॉन्ग लगा. भूषण कुमार और टी-सीरीज का सपोर्ट मिला. बस फिर मैंने सोचा अब पार्टी शुरू करते हैं. ये सॉन्ग सिर्फ बजता नहीं है, ये आपके माइंड को हाईजैक कर लेता है. आपके पैर पकड़ लेता है और आपको नाचने के लिए मजबूर करता है. और जब सनी लियोनी का तड़का लग गया तो बस फिर क्या धमाका तय है.’

वहीं सनी लियोनी ने इस गाने के बारे में कहा, ‘जब मैंने लड़की दीवानी सुना तो मुझे पता था कि ये फायर है. गाने की एनर्जी, बीट्स और वाइब्स… ये वैसा सॉन्ग है जो आपको डांस करने के लिए मजबूर करता है. और नीलकमल के साथ शूटिंग करना ब्लास्ट था. हमने साथ में खूब एंजॉय किया. टी-सीरीज के साथ काम करना घर की तरह था.’

आगे सनी लियोनी ने कहा, ‘हमारी जर्नी सालों पुरानी है. वे जानते हैं कि जादू कैसे क्रिएट किया जाता है. लड़की दीवानी भी इससे अलग नहीं है. ये डांस फ्लोर पर आग लगा देगा. मैंने शूटिंग में सबसे अच्छा समय बिताया. गाने को सुने और पार्टी करें.’

ये भी पढ़ें- ‘क्या किया रुपयों का?’, पॉपुलर एक्ट्रेस को ससुर से लेनी पड़ती थी जेबखर्ची, हर महीने मांगते थे हिसाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button