उत्तर प्रदेशभारत

संजय निषाद ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, सीट को लेकर रखी डिमांड | Nishad Party President Sanjay Nishad met BJP President JP Nadda

संजय निषाद ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात, सीट को लेकर रखी डिमांड

संजय निषाद ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात.

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की. संजय निषाद गठबंधन में एक सीट मांग रहे हैं, जिसपर फ़िलहाल बीजेपी तैयार नहीं है. बुधवार को भी संजय निषाद ने जेपी नड्डा से निषाद पार्टी को एक सीट दिए जाने की मांग की है, हालांकि आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है.

दरअसल डॉ. संजय निषाद की पार्टी बीजेपी की सहयोगी है. संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद संतकबीरनगर सीट से बीजेपी सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने प्रवीण निषाद को बीजेपी के चुनाव चिन्ह पर टिकट दिया है.

निषाद पार्टी के लिए मांगी एक सीट

संजय निषाद के छोटे बेटे श्रवण निषाद भी बीजेपी के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने थे. अब संजय निषाद प्रवीण को बीजेपी कोटे से टिकट दिए जाने के बाद एक सीट निषाद पार्टी के सिंबल पर चाहते हैं. निषाद पार्टी का सिंबल भोजन भरी थाली है.

ये भी पढ़ें

बीजेपी अब तक राजी नहीं

निषाद पार्टी ने सुल्तानपुर, भदोही या कोई अन्य सीट देने की बीजेपी से मांग कर रही है लेकिन बीजेपी इसके लिए अब तक राजी नहीं हुई है. बीजेपी ने सहयोगियों में आरएलडी और अपना दल को 2-2 सीटें और सुभासपा को एक सीट दी है. निषाद पार्टी को उनके सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए कोई सीट नहीं दी गई है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button