lakme fashion week 2024 janhvi kapoor walked the ramp holding aditya roy kapur hands video viral | Video: आदित्य ने रैंप पर यूं थामा Janhvi Kapoor का हाथ, यूजर्स ने लिए मजे, कहा

Lakme Fashion Week 2024: ‘लैक्मे फैशन वीक 2024’ खूब चर्चा में बनी हुआ है. हर साल की तरफ इस बार भी बॉलीवुड के सितारों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा. वहीं आज 17 मार्च को फैशन शो का आखिरी दिन था, जहां कई बड़ी फिल्मी हस्तियां रैंप पर उतरीं.
आदित्य ने रैंप पर यूं थामा जाह्नवी कपूर का हाथ
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपने दिलकश अंदाज से लोगों को दीवाना बनाया. वहीं इस बार एक्ट्रेस ने अकेले नहीं बल्कि आदित्य रॉय कपूर के साथ वॉक किया. शो-स्टापर बनें जाह्नवी और आदित्य का काफी रॉयल अंदाल देखने को मिला. दोनों की इस जोड़ी ने रैंप पर आग लगा दी.
यूजर्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां ये दोनों सितारे साथ में जमकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूजे का हाथ थामे हुई भी नजर आए. वहीं आदित्य के साथ जाह्नवी को देख अब फैंस एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं.
कहा- ‘अब अनन्या का क्या होगा?’
वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि अनन्या पांडे कोने में बैठकर रो रही है. तो वहीं किसी अन्य शख्स ने कमेंट में कहा कि ‘अब अनन्या का क्या होगा?’
वहीं जाह्नवी कपूर के लुक की बात करें तो वाइन कलर का फिशकट लहंगे में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. वहीं आदित्य रॉय कपूर ऑल बलैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे. दोनों का वॉक काफी चर्चा में बना हुआ है. दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही.
जले पेट के साथ सारा का रैंप वॉक
वहीं बीते दिन बॉलीवुड की कई हसीनाओं ने अपने वॉक से सभी का दिल जीत लिया था. फैशन शो में सारा अली खान ने वरुण चक्कीलम का डिजाइन किया हुआ शिमरी सिल्वर लहंगा कैरी किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने जले हुए पेट के वॉक किया. ऐसे में फैंस ने सारा के जज्बे की खूब तारीफ की. वहीं सारा के अलावा मलाइका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह, श्रुति हसन, फातिमा सना शेख ने भी रैंप पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था.
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज Stardom में धमाल मचाएंगे ‘एनिमल’ एक्टर Bobby Deol, बेहद खास होगा एक्टर का किरदार