खेल

suryakumar yadav congratulates rohit sharma become father second time ritika sajdeh

Suryakumar Yadav Congratulates Rohit Sharma become Father: भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी है. रिपोर्ट्स अनुसार रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को मुंबई में दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस विषय पर अब तक रोहित या फिर उनकी वाइफ रितिका ने पुष्टि नहीं की है. मगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव मीडिया के समक्ष आए, जहां उन्होंने अपने साथी प्लेयर को पिता बनने पर बधाई दी.

जोहानिसबर्ग में खेले गए टी20 मैच में भारत की 135 रनों से जीत के बाद मीडिया से वार्ता में सूर्यकुमार यादव ने कहा, “रोहित शर्मा और उनके परिवार को बहुत-बहुत बधाई. यह एक अच्छे दिन बहुत बढ़िया खबर सुनने को मिली है. मुंबई इंडियंस के परिवार से एक और खिलाड़ी (तिलक वर्मा) ने रन बनाए हैं, जो बहुत अच्छी बात है. मैं रोहित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं.”

रोहित शर्मा नहीं गए हैं ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा भारत में ही रुक गए थे क्योंकि उनकी वाइफ रितिका सजदेह प्रेग्नेंट थीं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने से पूर्व कोच गौतम गंभीर ने बताया था कि रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में मौजूदगी को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. उन्होंने बताया कि रोहित उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे. मगर अब रिपोर्ट्स अनुसार पहले टेस्ट से कई दिन पहले रोहित शर्मा के घर खुशखबरी आ गई है, जिससे उनके पर्थ टेस्ट में खेलने की उम्मीद भी बढ़ गई है, लेकिन इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. रोहित शर्मा अगर पहले टेस्ट में नहीं खेले तो केएल राहुल और अभिमन्यू ईश्वरन में से कोई एक प्लेयर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है.

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 Autcion: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा, RCB ने 10 करोड़ से ऊपर नहीं लगाई बोली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button