खेल

Suryakumar Yadav reacts on Abhishek Sharma Rinku Singh Nets Practice Gwalior IND vs BAN 1st T20

Gwalior IND vs BAN Suryakumar Yadav Nets Practice: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती है. अब 6 अक्टूबर से भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. आपको बता दें कि भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. पहला टी20 मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय (BCCI) ने टीम की नेट्स प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव अपने युवा बल्लेबाजों के शॉर्ट्स से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं और उनके शॉर्ट्स पर कमेंट भी कर रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव हुए युवा बल्लेबाजों के शॉर्ट्स के दीवाने
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस ट्रेनिंग सेशन में अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर ने जमकर प्रैक्टिस की. जिसमें तीनों बल्लेबाज छक्के लगाते नजर आ रहे हैं.

सूर्यकुमार ने जैसे ही अपने साथियों को गेंद को बाउंड्री के पार मारते देखा, तो वह उनका हौसला बढ़ाने के लिए रुक गए. रिंकू के शॉट्स देखकर उन्होंने कहा, “तुम्हारी ताकत भयानक है!” वाशिंगटन का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “गुड शॉट, वाशी!” इसके बाद वाशिंगटन के एक शॉर्ट्स देखकर सूर्यकुमार के मुंह से ‘नजाकत से’ शब्द निकला और आखिर में उन्होंने वाशिंगटन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

पहला टी20 मैच कहां होगा फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी, जबकि लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 1 और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी टीवी चैनलों पर होगा.

बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.

यह भी पढ़ें:
IPL ‘मेगा’ और ‘मिनी’ ऑक्शन एक नहीं! जानिए दोनों में क्या हैं तीन बड़े अंतर?



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button