टेक्नोलॉजी

Swara Bhaskar X or twitter Account Suspended know twitter rules violation policy in hindi

Swara Bhaskar X Account Suspended: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है. स्वरा ने वो दो पोस्ट शेयर के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. इसमें उन्होंने एक्स अकाउंट सस्पेंड होने की वजह बताई है. 

स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक्स अकाउंट के सस्पेंड होने के बारे में बताया, ‘एक्स ने रिपब्लिक डे पर पोस्ट करने के लिए अभी मेरा अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है.’ एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘डियर एक्स, दो ट्वीट्स की दो फोटोज को ‘कॉपीराइट उल्लंघन’ बताया गया है. जिस आधार पर मेरा एक्स अकाउंट ब्लॉक किया गया है, मैं उस तक पहुंच नहीं सकती. मैंने वो दो फोटोज यहां शेयर की हैं.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘एक नारंगी बैकग्राउंड और हिंदी देवनागरी लिपि में लिखा था- गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं. ये भारत में प्रगतिशील आंदोलन का एक लोकप्रिय नारा है. कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं है. यह एक मुहावरे के जैसा है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘दूसरी मेरे बच्चे की तस्वीर है जिसमें उसका चेहरा छिपा हुआ है और वह भारतीय ध्वज लहरा रही है. उस पर ‘हैप्पी रिपब्लिक डे इंडिया’ लिखा हुआ है. यह कॉपीराइट का उल्लंघन कैसे हो सकता है ?’


X अकाउंट कब कब हो सकता है सस्पेंड?

1. जब किसी का अकाउंट सस्पेंड किया जाता है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने ट्विटर की नीति का उल्लंघन किया है, या फिर किसी उपयोगकर्ता के अकाउंट से अन्य यूजर के अकाउंट के सुरक्षा का उल्लंघन होने का पता चलता है. इसके अलावा भी Account Suspend होने के पीछे कई कारण हैं. 

2. X पर दूसरों को उनकी जाति, राष्ट्रीयता, क्षेत्र, जाति, लिंग, आयु, अक्षमता या गंभीर बीमारियों का उल्लेख करके अपमान /धमकी/परेशान करते हैं, इसकी वजह से अकाउंट को सस्पेंड कर दिया जाता है. साथ ही, किसी और के नाम पर खाता खोलने, उनका प्रतिरूपण करने, या उनकी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा करने से खाते को निलंबित कर दिया जाएगा. 

3. X पर हिंसक और आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है. 

4. अवैध सामान बेचने या खरीदने जैसी अवैध गतिविधियों के लिए भी एक्स आपके अकाउंट को सस्पेंड कर सकता है. 

5. X प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के आतंकवाद और उग्रवाद को बढ़ावा देने पर उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा.

6. X बाल यौन शोषण से संबंधित किसी भी सामग्री की निंदा नहीं करता है. ऐसी चीजें पोस्ट या शेयर करने से बचें. 

ये भी पढ़ें-

Online Fraud का नया तरीका! बेंगलुरु की महिला ने फोन पर ‘1’ दबाया और गंवा दिए 2 लाख रुपये, जानें डिटेल्स



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button