India Vs Pakistan BCCI Secretary Jay Shah Met With PCB Chief Zaka Ashraf In Durban And Informal Chat On The Schedule Of Asia Cup 2023 Schedule

Asia Cup Schedule 2023, India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी एशिया कप 2023 में होने वाला मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा. इसकी पुष्टि डरबन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मुलाकात के बाद कर दी गई. हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाने वाले इस बार के एशिया के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन वह अपने घर पर सिर्फ 4 मैचों का आयोजन करेगा जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे.
डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले जय शाह और जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई. इसको लेकर IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि हमारे सचिव ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की जो अब आगे बढ़ चुका है.
अरुण धूमल ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी. उन्होंने कहा कि एशिया कप 2023 में लीग चरण के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे, इसके बाद श्रीलंका में बाकी के मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले 2 मैच भी शामिल हैं. यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा.
भारतीय टीम और सचिव जय शाह नहीं करेंगे पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान आने का न्यौता दिया गया है. इसको लेकर अरुण धूमल ने कहा कि ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई है, ना तो भारत की टीम वहां का दौरा कर रही और ना ही सचिव जय शाह पाकिस्तान का दौरा करेंगे. यह मुलाकात सिर्फ एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए की गई है.
यह भी पढ़ें…