लाइफस्टाइल

Safest Country In The World Lowest Crime Rates In These Countries See List

Safest Countries In The World: विदेश घूमने के लिहाज से वैसे तो ज्यादातर देश बेहद शानदार हैं. वहां की प्राकृतिक सुंदरता, अद्भुत नज़ारे, आंखों को भाने वाले एक से एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन किसी को भी एक खूबसूरत एहसास करा सकते हैं. हालांकि जब कभी आप कहीं घूमने का मन बनाते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? बेशक यही कि क्या वो जगह सुरक्षित है? ऐसा इसलिए क्योंकि सेफ्टी हमारी पहली प्रायोरिटी होती है. हम अपने लिए अक्सर ऐसी जगह चुनते हैं, जहां हमें किसी तरह का कोई खतरा ना पहुंचे. यहां हम कुछ ऐसे ही देशों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर हैं. इन देशों में घूमने से पहले आपको सुरक्षा की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. आइए जानते हैं वो कौन-कौन से देश हैं.

दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट 

1. आइसलैंड

आइसलैंड केवल 3,72,295 की आबादी वाला देश है. ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक, यह इस दुनिया का सबसे सेफ देश है. देश का क्राइम रेट बहुत ही कम है. आइसलैंड काफी हाई-सिक्योरिटी वाला देश है. यहां के नागरिकों का सभी तरह के अपराधों के प्रति एक मजबूत सामाजिक दृष्टिकोण है. देश धार्मिक स्वतंत्रता और पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान अधिकार प्रदान करता है. ये देश घूमने और रहने दोनों ही लिहाज से एक सुरक्षित देश हैं.

2. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की जनसंख्या 5,124,100 के करीब है. घूमने और रहने के लिहाज से ये देश भी काफी सुरक्षित है. यहां का क्राइम रेट भी बहुत कम है. हालांकि मार्च 2019 में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले के कारण इसका स्कोर थोड़ा कम हो गया. शांतिपूर्ण माहौल में पुलिस अपने पास हथियार भी नहीं रखते.
3. पुर्तगाल

पुर्तगाल की आबादी 10,270,865 के करीब है. 2014 में पुर्तगाल दुनिया का 18वां सबसे सुरक्षित देश था. हालांकि इसने विभिन्न कारणों से शीर्ष 5 सबसे सुरक्षित देशों में स्थान अर्जित किया है. उदाहरण के लिए इसके आर्थिक विकास की वजह से बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक कम हो गई है.

4. ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया की जनसंख्या 26,177,413 के करीब है. ऑस्ट्रिया भी एक सुरक्षित देश है, जहां गंभीर अपराध की दर काफी कम है. हालांकि यहां आने वाले टूरिस्ट और स्थानीय निवासियों को अक्सर जेबकतरों और पर्स-स्नैचर्स जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. आपको देश में झपटमारों से बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी. 

5. डेनमार्क 

डेनमार्क की आबादी 5,896,026 है. ग्लोबल पीस इंडेक्स ने डेनमार्क को दुनिया का पांचवां सबसे सुरक्षित देश माना है. देश में अच्छा रोजगार, शिक्षित लोग, कम भ्रष्टाचार और कुशल सुरक्षाबल हैं. हेल्थ फैसिलिटीज़ भी काफी अच्छी हैं, इसलिए लोग इस देश में आरामदायक जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

6. कनाडा

कनाडा की कुल जनसंख्या 37,742,154 के करीब है. कुल जनसंख्या आकार के मामले में कनाडा अपेक्षाकृत एक छोटा देश है. क्योंकि यहां का ज्यादातर इलाका बंजर जंगल है, जो हजारों मील तक फैला हुआ है. कनाडा रहने और घूमने के लिहाज से बहुत सरक्षित देश है. यहां का क्राइम रेट भी काफी कम है. 

7. सिंगापुर

सिंगापुर की आबादी 59,43,546 के करीब है. छोटी-मोटी चोरी और अन्य अपराधों के खिलाफ सिंगापुर में कुछ सख्त कानून हैं. यही वजह है कि यह दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है. चूंकि सिंगापुर को शहर-राज्य के रूप में परिभाषित किया गया है, इसलिए यह दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर है.

8. चेक गणराज्य

चेक गणराज्य की जनसंख्या 10,512,397 के करीब है. यहां अपराध दर हर साल घटती प्रतीत होती है. यूरोप के बाकी देशों के मुकाबले ये देश सबसे सुरक्षित है. 

9. जापान

जापान की जनसंख्या 125.93 मिलियन है. यह देश भी काफी सुरक्षित है. उत्तर कोरिया और चीन के करीब होने के बावजूद जापान एशियाई महाद्वीप का एक सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर देश है. जापान हमेशा वैश्विक शांति सूचकांक में हाई स्कोर हासिल करता हुआ प्रतीत होता है, जिसका वो 13 सालों से सदस्य है.

10. स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की आबादी 8.6 मिलियन के करीब है. रहने और घूमने के लिहाज से यह देश बेहद सुरक्षित है. स्विट्जरलैंड फूड सिक्योरिटी के मामले में भी दुनिया भर में चौथे स्थान पर है. 

ये भी पढ़ें: Covid-19: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई लोगों की चिंता, साइंटिस्ट का दावा ये खास काम से बच सकती है जान

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button