खेल

T20 World Cup 2024 first match USA vs Canada United States won the toss and choose bowl first see both teams playing XI

T20 World Cup 2024 USA vs Canada Toss: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होगी. मुकाबले के लिए अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद कनाडा को पहले बॉलिंग का आमंत्रित किया गया है. 

मुकाबले में अमेरिका की कप्तानी मोनांक पटेल कर रहे हैं, जबकि कनाडा की कमान साद बिन जफर संभाल रहे हैं. कनाडा और अमेरिका ग्रुप-ए की टीमें हैं. दोनों के इस मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज़ हो रहा है. इस बार टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब टी20 विश्व कप दो क्रिकेट बोर्ड की मेज़बानी में हो रहा है.

टॉस के बाद क्या बोले अमेरिका के कप्तान?

टॉस के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा, “हम पहले बॉलिंग करेंगे. फ्रेश विकेट दिख रहा है. टारगेट दिमाग में रखकर हम ज़्यादा क्लियर होंगे. अच्छी फीलिंग. हमने पिछले पांच सालों में बहुत कुर्बानी दी है.”

टॉस के बाद क्या बोले कनाडा के कप्तान

टॉस के बाद कनाडा के कप्तान साद बिन जफर ने कहा, “मुझे लगता है सतह बहुत अच्छी है. पहले बैटिंग करने में कोई आपत्ति नहीं है. हमारे पास पूरा स्क्वॉड है. यह ऐतिसाहिक दिन है. सभी लड़के बहुत उत्साहित हैं. हम अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहते हैं.

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन

स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर.

कनाडा की प्लेइंग इलेवन

एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs BAN: पंत-पांड्या के बाद भारतीय गेंदबाजों के आगे बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, भारत ने आसानी से जीता मैच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button