T20 World Cup 2024 Semi final scenario for Australia and Afghanistan in group 1 know details

T20 World Cup 2024 Semi final Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) धीरे-धीरे फाइनल की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में सुपर-8 के मैच खेले जा रहे हैं. 2 ग्रुप में मौजूद 8 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ाई कर रही हैं. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें मौजूद हैं. इस ग्रुप में सेमीफाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पेंच फंस रहा है. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जिसके बाद सेमीफाइनल की रेस पेचीदा हो गई. तो आइए जानते हैं कि दोनों में से किस टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने के ज़्यादा चांस हैं.
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में से किसके पास है ज़्यादा चांस?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने 2-2 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 1-1 में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों को सुपर-8 में 1-1 मैच और खेलना है. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आखिरी मैच जीतना हर हाल में ज़रूरी होगा. अफगानिस्तान आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत भारत के खिलाफ होगी.
अगर अफगानिस्तान जीती और ऑस्ट्रेलिया हारी?
अगर अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ जीत जाती है और ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में भारत से हार जाती है, तो इस हिसाब से अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स हासिल कर ग्रुप-1 की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट बन जाएगी.
अगर ऑस्ट्रेलिया जीती और अफगानिस्तान हारी?
अगर ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में टीम इंडिया को हरा देती है और दूसरी तरफ अफगानिस्तान आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार जीता है, तो इस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप-1 की दूसरी टीम बन जाएगी.
अगर दोनों टीमों ने जीत लिया अपना-अपना आखिरी मैच?
अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें सुपर-8 के चरण में अपने-अपने आखिरी मैच जीत लेती हैं, तो फिर टीम इंडिया के लिए भी मुश्किल बढ़ जाएगी. इस स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास 4-4 प्वाइंट्स हो जाएंगे और बेहतर नेट रनरेट वाली दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी. इस स्थिति में भारत का नेट अच्छा होना बहुत ज़रूरी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें…