विश्व

Donald Trump E Jean Carroll Case Trial In US Court Know The Latest Update

Donald Trump- E. Jean Carroll Trial: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फिर मुसीबत में फंसते जा रहे हैं. उन पर पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल से रिलेशन रखने व उसे पैसे देने के आरोपों में केस चल ही रहा है, वहीं अब एक लेखिका ने बलात्कार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस कर दिया है. आरोपों का ट्रंप ने अपने वकील के जरिए जवाब दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकन जर्नलिस्ट व राइटर (स्तंभकार) एलिजाबेथ जीन कैरोल (E Jean Carroll) की ओर से ट्रंप के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया था. इसके अलावा उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि डोनाल्ड ट्रंप ने चेंजिंग रूम में उनका यौन शोषण किया था. जीन कैरोल ने अपनी बुक में भी ट्रंप का उल्लेख किया. बुक में लिखा कि ट्रंप ने 1995 या 1996 में मैनहट्टन लक्जरी डिपार्टमेंटल स्टोर के ड्रेसिंग रूम में उन्हें पकड़ लिया और जोर-जबरदस्ती करने लगे. ट्रंप के किए कुकृत्य से उन्हें बहुत दर्द और पीड़ा हुई. उसके बाद वह मानसिक रूप से भी परेशान रही. ट्रंप के खिलाफ अब दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.

रेप के आरोप पर ट्रंप बोले- वो मेरे टाइप की नहीं थी
जीन कैरोल के गंभीर आरोपों पर ट्रंप की ओर से भी जवाब दिया जा रहा है. ट्रंप ने पहले जीन कैरोल के बारे में कहा, ‘वो मेरे टाइप की नहीं थी’ उसके अलावा ट्रंप ने एक बयान में कहा- “कैरोल ने पूरी तरह से एक कहानी गढ़ी कि मैं उससे भीड़भाड़ वाले न्यूयॉर्क सिटी के डिपार्टमेंट स्टोर के दरवाजे पर मिला. और, कुछ ही मिनटों में उसे बेहोश कर दिया. यह महज छलावा और झूठ है, ठीक वैसे ही जैसे पिछले सात सालों में मेरे खिलाफ और मनगढंत आरोप लगाए गए हैं.” ट्रंप के इस बयान के कई माह बाद यह मामला अदालत पहुंचा, जहां अब ट्रंप के वकील ने आरोप लगाने वाली जीन कैरोल पर तीखी टिप्पणी की हैं.

वकील ने कहा- पैसा और शोहरत चाहिए…
ट्रंप के वकील ने अदालत की बहुप्रतीक्षित कार्यवाही की शुरुआत में तर्क दिया है कि जीन कैरोल यह सब अधिक ‘पैसा और शोहरत’ पाने के लिए कर रही हैं. वहीं, कानून के कई जानकारोंं का कहना है ट्रंप के खिलाफ मुकदमे की प्रकृति आपराधिक नहीं है, लेकिन यह मामला ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप को कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जो 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के उनके इरादों पर पानी फेर सकता है.

यह भी पढ़ें: जिनकी वजह से डोनाल्ड ट्रंप के जेल जाने की नौबत आई, वो एडल्‍ट स्‍टार स्टॉर्मी डेनियल कौन है और कितनी अमीर है?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button