t20 world cup 2024 super 8 qualification scenario sri lanka will be out of contention if loses to bangladesh

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में चल रहे विश्व कप के ग्रुप डी पर नजर डालें तो अभी से अगर-मगर का फेर शुरू हो गया है. ग्रुप डी का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस कारण श्रीलंका का नेट रन-रेट -1.048 पर चला गया है. बता दें कि 2022 के वर्ल्ड कप में भी श्रीलंकाई टीम सुपर-12 स्टेज तक नहीं पहुंच पाई थी और अब 2024 में भी टीम पर पहले राउंड में ही बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. यदि श्रीलंका अगला मैच भी हार जाती है तो उसका वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
श्रीलंका पर बाहर होने का खतरा!
श्रीलंका का अगला मैच 7 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगा जो टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि श्रीलंका को इस मैच में हार मिलती है तो उस पर विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा. यदि टीम बांग्लादेश से हार जाती है तो वह नेपाल और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज करके भी टेबल में केवल 4 प्वाइंट्स हासिल कर पाएगी. दूसरी ओर श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश को सुनिश्चित करना होगा कि वह किसी भी तरह से नेपाल और नीदरलैंड्स के हाथों उलटफेर का शिकार ना बने. इससे बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ना भी जीते, तो भी वह 6 अंक बटोरते हुए सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
ग्रुप में टॉप-2 टीम ही अगले स्टेज में जाएंगी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में सभी टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी और इन सभी मुकाबलों के बाद ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीम ही सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी। ग्रुप डी की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की लय उन्हें जरूर अगले स्टेज में पहुंचा सकती है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कड़ी जद्दोजहद देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: