मनोरंजन

tabu became only actress who gave 3 hits in post pandemic era crew drishyam 2 bhool bhulaiyaa 2

Actress With Most Hit Film In Post Pandemic Era: कोरोना काल में सिनेमाघरों पर ताले पड़ गए थे और फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने लगी थीं. कोविड के बाद जब थिएटर्स खुले तो एक के बाद एक अब तक कई सितारों के कई फिल्में पर्दे पर रिलीज हुई. लेकिन इन सभी स्टार्स में से शाहरुख खान ही वो एक्टर रहे जिन्होंने कोविड के बाद पर्दे पर सबसे ज्यादा हिट फिल्में दीं.

शाहरुख खान की कोविड के बाद 3 फिल्में- ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ रिलीज हुईं. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहीं और ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ हिट साबित हुईं. शाहरुख खान ऐसा करने वाले इकलौते एक्टर हैं जिनकी पोस्ट पैंडमिक एरा में रिलीज हुई तीन फिल्में हिट हुईं. वहीं अब एक एक्ट्रेस ने भी ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस मामले में वे किंग खान के बराबर आ गई हैं.

कौन हैं ये एक्ट्रेस, जिन्होंने दी किंग खान को टक्कर?
इंस्टेंड बॉलीवुड की मानें तो ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तब्बू हैं. जिनकी कोविड के बाद रिलीज हुई तीन फिल्में हिट साबित हुईं हैं. 29 मार्च, 2024 को कृति सेनन, करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म ‘क्रू’ रिलीज हुई है. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 दिनों में अब तक 43.75 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 82 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और तब्बू की हिट लिस्ट में शामिल हो गई है.

दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, इस एक्ट्रेस ने कोविड के बाद दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में, रिकॉर्ड के मामले में दी शाहरुख खान को टक्कर

‘दृश्यम 2’ ने की थी कमाई
‘क्रू’ से पहले तब्बू की फिल्म ‘दृश्यम 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. सैकनिल्क के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 239.67 करोड़ रुपए बटोरते हुए ये फिल्म तब्बू की हिट लिस्ट में जुड़ गई थी. वर्ल्डवाइड भी ‘दृश्यम 2’ ने 342.31 करोड़ रुपए कमाए थे.

दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट नहीं, इस एक्ट्रेस ने कोविड के बाद दीं सबसे ज्यादा हिट फिल्में, रिकॉर्ड के मामले में दी शाहरुख खान को टक्कर

‘भूल-भूलैया 2’ भी हुई थी हिट
2022 में ही रिलीज हुई तब्बू-कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 2’ ने भी बॉक्स ऑफिल पर काफी धमाल मचाया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 184.32 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 265.5 के कलेक्शन के साथ फिल्म हिट रही थी.

ये भी पढ़ें: प्यार में पागल इस एक्ट्रेस ने शादी के लिए बदला था धर्म! ब्रेकअप के बाद हो गया था ऐसा हाल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button