खेल

former indian cricketer kris srikanth says shubhman gill overrated poor performance border gavaskar trophy ruturaj gaikwad

Shubhman Gill Overrated: शुभमन गिल साल 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उस साल उन्होंने कुल 2,154 रन बनाए थे, लेकिन उससे अगले साल उनकी फॉर्म में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पारियों में मात्र 93 रन बना पाए थे. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने गिल को लताड़ लगाई है और उन्हें ‘ओवररेटेड’ बताया है.

गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में शानदार अंदाज में टेस्ट डेब्यू किया था. उस सीरीज में उन्होंने 6 पारियों में 51.8 के शानदार औसत से 259 रन बनाए थे. मगर उसके बाद उनका एशिया के बाहर 18 पारियों में औसत केवल 17.64 का रहा है. हालात ऐसे हैं कि दिसंबर 2022 के बाद गिल एक बार भी विदेशी सरजमीं पर 40 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू सके हैं.

क्रिस श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि शुभमन गिल एक ओवररेटेड क्रिकेटर हैं लेकिन मेरी किसी ने नहीं सुनी. वो वाकई में बहुत ज्यादा ओवररेटेड क्रिकेटर हैं.” ओवररेटेड का हिन्दी में अर्थ समझें तो वह खिलाड़ी जिसका प्रदर्शन कुछ खास ना हो, फिर भी उसे लगातार टॉप खिलाड़ियों की सूची में रखा जा रहा हो. श्रीकांत ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए कि लंबे समय तक फेल होने के बावजूद गिल को क्यों इतने मौके दिए जा रहे हैं.

उन्होंने एक तरफ कहा कि गिल को असफल रहने के बावजूद इतने सारे मौके रहे हैं जबकि मैनेजमेंट को सूर्यकुमार यादव जैसे किसी खिलाड़ी को मौके देने चाहिएं. उन्होंने कहा, जब गिल को इतना लंबा सपोर्ट मिल रहा है तो लोग सोचते होंगे कि सूर्यकुमार यादव को ज्यादा चांस दिए जा सकते थे.” भारतीय दिग्गज श्रीकांत ने साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को भी मौका देने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें:

Hockey: नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ हरिद्वार में दुष्कर्म, आरोपी कोच हुआ गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button