मनोरंजन

Anant radhika sangeet deepika padukone flaunts baby bump in purple saree worth rupees 139500

Anant-Radhika Sangeet Ceremony: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. इसे लेकर कपल काफी ज्यादा एक्साइटेड है. हाल ही में कल्कि 2898 एडी के प्रमोशन के वक्त जब दीपिका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया तो वह फैशन गोल्स दे गईं. वहीं बीते दिन हसीना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में पर्पल कलर की खूबसूरत सी साड़ी में नजर आईं. इस लुक को फ्लॉन्ट करके एक्ट्रेस ने माधुरी दीक्षित की याद दिला दी है. वहीं दीपिका पर्पल साड़ी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं.

दीपिका की फोटो पर रणवीर ने लुटाया प्यार
पर्पल साड़ी पहने हुए दीपिका बहुत प्यारी लग रहीं थीं. उन्होंने इस अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस दौरान दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आया. फोटोज पोस्ट करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘क्योंकि यह शुक्रवार की रात है और बेबी पार्टी करना चाह रहा है’. अब दीपिका की इस फोटो पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है, रणवीर ने लिखा, ‘माई ब्यूटीफुल बर्थडे गिफ्ट…आई लव यू’.

दीपिका की कस्टम मेड साड़ी की कीमत
अनंत-राधिका के संगीत में दीपिका ने अपने फैशन सेंस से तहलका मचा दिया. बता दें कि दीपिका की यह साड़ी कस्टम मेड है. करण तोरानी द्वारा डिजाइन की गई इस ऑर्गेंजा साड़ी को भद्रा संजली नाम दिया गया है. भद्रा संजली नाम की यह साड़ी तोरानी के क्लासिक्स कलेक्शन का हिस्सा है. बारीकी से की गई कढ़ाई और गोटा पट्टी की फिनिशिंग के चलते साड़ी चर्चा का विषय है. इस साड़ी की कीमत 1,39,500 रुपये है. 

साड़ी पर है बारीक कढ़ाई 
दीपिका की साड़ी की डिजाइन की बात करें तो ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी इस साड़ी पर सिल्वर धागे और सितारों की खूबसूरत कढ़ाई है. पूरी साड़ी पर सेम बॉर्डर दिया गया है और गोटापट्टी के साथ इसकी फिनिशिंग है. बॉर्डर में ऊपर की तरफ कढ़ाई करके उसे हैवी लुक दिया गया है. वहीं पल्लू को भी हैवी रखा गया है. बॉर्डर के आस-पास सितारों की लाइन बनाकर डीटेलिंग की गई है. बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर के लीला कलेक्शन का हिस्सा है. 


पर्पल साड़ी में दिखा शाही अंदाज
साड़ी खूबसूरत पर्पल कलर की है, जो कि इसे पारंपरिक राजसीपन और शानदार लुक दे रहा था. इस साड़ी को अभिनेत्री ने खूबसूरत गहनों के साथ कैरी किया है, जिसने साड़ी और दीपिका दोनों की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. स्टेटमेंट इयररिंग्स और चोकर सहित उनकी एक्सेसरीज ने साड़ी के डिजाइन को निखार दिया है. 

दीपिका का मेकअप
दीपिका के मेकअप की बात करें तो उन्होंने विंग्ड आईलाइनर के साथ स्मोकी आईज रखी हैं. उनके कजरारे नैन बला के खूबसूरत लग रहे हैं और उनको बुरी नजर से भी बचा रहे हैं. इसके अलावा दीपिका ने न्यूड लिप्स के साथ सटल मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है. दीपिका ने मिडिल पार्टीशन के साथ स्लीक बन बनाया है, जो कि उनके ओवरऑल लुक के साथ काफी जंच रहा था.

यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: सिद्धार्थ-कियारा से Shahid-Mira तक, अनंत-राधिका के संगीत फंक्शन में इन सेलेब कपल्स ने चुराई लाइमलाइट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button