विश्व

Israel Gaza Hamas Palestine Attack Hamas Leader Who Oversaw Aerial Operations

Israel Hamas Attack: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा है. इसके साथ ही इजरायली सेना हमास के लड़ाकों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है. शनिवार (14 अक्टूबर 2023) को इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है. 

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने हवाई हमले में हमास के हवाई विंग के प्रमुख मुराद अबू मुराद को मार गिराया है. अबू मुराद गाजा शहर में हमास के हवाई हमले का नेतृत्व कर रहा था. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अबु मुराद शुक्रवार को हमास के एक ऑपरेशनल सेंटर पर इजरायली सेना के हमले में मारा गया. हालांकि हमास ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.

इजरायली अख़बारों ने भी किया दावा 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ‘यरुशलम पोस्ट’ ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुराद अबु मुराद के मारे जाने की ख़बर दी है. इस पोस्ट में मुराद को हमास के एयरफोर्स का चीफ बताया गया है. द टाइम्स ऑफ इजरायल ने कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर के सहारे हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था. ऐसे में हमास के साथ जारी जंग में इजरायली सेना ने बड़ी चोट दी है. 

इजरायल कर रहा जमीनी कार्रवाई 

गौरतलब है कि इजरायली सेना ने शनिवार की सुबह जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सेना ने कहा कि उसने हमास के कई ठिकानों पर हमले किए हैं. इससे पहले शुक्रवार को इजरायल ने उत्तरी गाजा के लोगों को 24 घंटे के भीतर दक्षिणी गाजा चले जाने को कहा था.

वहीं, दूसरी तरफ हमास ने लोगों से अपने घरों में रहकर, युद्ध में बने रहने का आग्रह किया था. इस मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि इजरायल का उत्तरी गाजा में करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटे के भीतर वहां से चले जाने की चेतावनी देना नामुमकिन है. इजरायल को अपना आदेश वापस लेना चाहिए .

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास के हमले से पहले अमेरिकी खुफिया एजेंसियों से हुई चूक, अधिकारियों ने बरती लापरवाही

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button