टेक्नोलॉजी

Cyber Fraud: ''यूट्यूब वीडियो लाइक कर पैसा कमाओ' के जाल में ना फंसना, लोग गंवा चुके हैं लाखों, आखिर कैसे हो रहा फ्रॉड?


<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Fraud: </strong>साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. फ्रॉड करने वाले लोग अलग-अलग तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. हाल फिलहाल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर लोगों से उनके मेहनत का पैसा छीना गया है. दरअसल, स्कैमर्स सामने वाले व्यक्ति से ये कहते हैं कि उन्हें यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये दिया जाएगा. शुरुआत में पहले स्कैमर्स लोगों को थोड़ा बहुत पैसा देते हैं और फिर जाल में फंसा कर उनका पैसा लूट लेते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>गुरुग्राम की महिला ने गंवाए 8.5 लाख</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम की रहने वाली सिमरनजीत सिंह नंदा ने यूट्यूब फ्रॉड में आकर अपने 8.5 लाख रुपये स्कैमर के हाथ चढ़ा दिए. रिपोर्ट के अनुसार, स्कैमर ने महिला को वॉट्सऐप के जरिए अप्रोच किया और इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी के बारे में बताया. इसके बाद महिला को एक टेलीग्राम लिंक शेयर किया गया जहां यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर 50 रुपये मिलने की बात कही गई. पुलिस कंप्लेंट में सिमरनजीत ने बताया कि स्कैमर ने बाद में मर्चेंट टास्क के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा और इस तरह कुल मिलाकर सिमरनजीत सिंह ने 8.5 लाख रुपये 27, 28, 29 और 30 मार्च में स्कैमर्स के हाथ चढ़ा दिए. कई बार स्कैमर ये भी कहते हैं कि पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है तो ऐसे में वे सामने वाले व्यक्ति से कुछ पैसा उनके अकाउंट में भेजने के लिए कहते हैं और फिर ओटीपी आदि की जानकारी लेकर अकाउंट का पैसा साफ कर लेते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>यूट्यूब वीडियो के जरिए भी अकाउंट किया जा रहा साफ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में ये खबर भी सामने आई थी कि स्कैमर्स AI टूल की मदद से वीडियो बना रहे हैं और इन वीडियो के जरिए वे लोगों के सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल कर उनका पैसा और उनकी जानकारी चुरा रहे हैं. साइबर इंटेलिजेंस फॉर्म क्लाउडसेक ने बताया कि नवंबर 2022 के बाद ऐसी वीडियो का रेश्यो 200 से 300 प्रतिशत बढ़ा है जिनमें स्कैमर्स मालवेयर छिपा रहे हैं. दरअसल, इन वीडियो के डिस्क्रिप्शन में स्कैमर्स लोगों से ऐप या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और फिर इस सॉफ्टवेयर के जरिए वे लोगों का डेटा चुराते हैं. विशेषकर ट्यूटोरियल से जुड़ी वीडियो में ऐसा ज्यादा किया जा रहा है.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>खुद को ऐसे रखें सेफ</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया या इंटरनेट पर खुद को सेफ रखना चाहते हैं तो हमेशा सावधानी और सतर्क रहकर इंटरनेट का इस्तेमाल करें. किसी भी परिस्थिति में अपनी निजी जानकारी सामने वाले व्यक्ति को शेयर न करें और न ही किसी की बात पर यकीन करें. जब भी लेनदेन से जुड़ी बात आए तो फौरन खबरदार हो जाएं और लालच में न करें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong> <a title="ChatGPT Ban: प्राइवेट चीजों पर नही है AI का अधिकार…इस देश ने ChatGPT को किया बैन" href="https://www.toplivenews.in/technology/chatgpt-banned-in-italy-due-to-privacy-concerns-openiai-given-20-days-to-address-the-government-with-documents-2373282" target="_blank" rel="noopener">ChatGPT Ban: प्राइवेट चीजों पर नही है AI का अधिकार…इस देश ने ChatGPT को किया बैन</a></strong></p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button