भारत

Tamil Nadu IncomeTax Department Raids 50 Locations Of Real Estate Company G Square DMK Protests

IT Raids At G Square: तमिलनाडु में आयकर विभाग (IncomeTax Department) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी जी-स्क्वायर (G-Square) के ठिकानों पर विभाग छापेमारी कर रहा है. ये कार्रवाई जी-स्क्वायर के करीब 50 से ज्यादा जगहों पर हो रही है. 

दरअसल, जी-स्क्वायर कंपनी राजनीतिक विवाद में घिरी रही है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) के शीर्ष नेताओं पर रियल एस्टेट कंपनी को राज्य में तेजी से बढ़ने में मदद करने का आरोप लगाया था. वहीं, आयकर विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में डीएमके कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मामले में डीएमके विधायक एमके मोहन के बेटे के घर पर भी छापेमारी हुई जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, विधायक का बेटा जी-स्क्वायर के शेयरधारक है. 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button