UP: शटडाउन के बाद भी आया हाईटेंशन लाइन में करंट, 4 मजदूर चिपके; हालत गंभीर | moradabad 4 workers stuck due to electric current in high tension line after shutdown-stwma


हाईटेंशन लाइन में करंट आने से 4 मजदूर झुल गए
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते 4 बिजलीकर्मी हाईटेंशन लाइन से चिपक गए. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम चल रहा है. इसी को लेकर चारों मजदूर काम कर रहे थे.
काम करने से पहले शटडाउन लिया गया था. अचानक हाईटेंशन लाइन में विद्युत करंट आ गया और चारों मजदूर उसकी चपेट में आ गए. जबकि विद्युत अधिकारीयों का कहना है कि शटडाउन लेने के बाद उसे वापस नहीं लिया गया था. जब शटडाउन वापस नहीं लिया गया तो विद्युत लाइन में करंट कैसे आया इसी जांच की जा रही है. मौके पर विभागीय अधिकारी पहुंच गए हैं.
हाईटेंशन लाइन पर कर रहे थे 4 मजदूर काम
मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे विद्युत कार्य में 2 प्वाइंट पर हाईटेंशन लाइन पर काम चल रहा था जिस 4 मजदूर अंजाम दे रहे थे. इसमें एक प्वाइंट सिविल लाइन के जिगर कालोनी हाइटेंशन लाइन पर जगराम और ललित वहीं दूसरे सिविल लाइन चौराहे पर सोनू और दीपक काम कर रहे थे. विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आर के बंसल ने बताया कि हाईटेंशन लाइन पर काम करने से पहले 132 K.V वार्ड बिजली घर से शटडाउन लिया गया था. चारों मजदूर लाइन पर काम कर रहे थे. अचानक लाइन में करंट आ गया. जिसकी चपेट में आकर चारों घायल हो गए.
ये भी पढ़ें
शटडाउन के बाद भी आ गया लाइन में करंट
हादसे से घटनास्थल पर कोहराम मच गया. वहां लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई. मौके पर विभागीय अधिकारी और पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे को लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हाईटेंशन लाइन में किसी कारण विद्युत सप्लाई शुरू हो गई थी जिसकी वजह से स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्य में करंट आने की वजह से 4 लोग घायल हुए हैं. सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया था. घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है, जिसकी वजह से उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.