मनोरंजन

Tara sutaria birthday actress is a singer trained classic ballet dancer has twin sister pia know 5 unknown facts

Tara Sutaria Unknown Facts: एक्ट्रेस तारा सुतारिया कल, 19 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी. एक्ट्रेस ने 2019 की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने ‘मरजावां’, ‘तड़प’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘एक था विलेन रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारा सुतारिया ना सिर्फ एक्टिंग करती हैं, बल्कि उनमें और भी कई टैलेंट हैं? 

1.फिल्मों से पहले टीवी में किया काम
बॉलीवुड डेब्यू से पहले तारा सुतारिया ने डिज्नी के ‘द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी’ के हिंदी वर्जन ‘द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर’ में काम किया था. इसके अलावा वे ‘ओए जस्सी’ में भी नजर आई थीं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘बिग बड़ा बूम’ से वीडियो जॉकी के तौर पर की थी.

Preview

2.बेहतरीन सिंगर हैं तारा सुतारिया
तारा सुतारिया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं. उन्होंने महज सात साल की उम्र से ही सिंगिंग शुरू कर दी थी. एक्ट्रेस वेस्टर्न क्लासिकल और पॉप सिंगिंग की ट्रेनिंग ली हुई है. उन्होंने अपनी 2022 की फिल्म ‘एक था विलेन रिटर्न्स’ के लिए गाने ‘शामत’ को अपनी आवाज दी थी.

Preview

3.ट्रेंड बैले डांसर हैं तारा सुतारिया
तारा सुतारिया एक सिंगर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बैले डांसर भी हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के वेस्टर्न डांस एंड क्लासिकल बैले स्कूल से डांस सीखा है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग और रॉयल एकेडमी ऑफ डांस से भी ट्रेनिंग ली है. 

Preview

4.तारा की जुड़वा बहन है पिया सुतारिया (Tara Sutaria Twin Sister)
आपको जानकर हैरानी होगी कि तारा सुतारिया की एक जुड़वा बहन भी हैं. इनका नाम पिया सुतारिया हैं. पिया तारा की तरह एक ट्रेंड बैले डांसर और एक मॉडल हैं, पिया कई इंटरनेशनल ब्यूटी कंपीटीशन्स का हिस्सा भी रही हैं.

Preview

5.इन सेलेब्स को किया डेट (Tara Sutaria Affairs)
तारा सुतारिया का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है. वे कई बार ईशान खट्टर संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहीं. इसके अलावा उनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिवंगत विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा और आदर जैन के साथ जुड़ा. हालांकि तारा ने हाल ही में खुलासा किया कि वे सिंगल हैं.

ये भी पढ़ें: ‘पुष्पा’ से ‘केजीएफ’ तक, इन फिल्मों के सक्सेस के पीछे है रवीना टंडन के पति का हाथ, जानें कैसे बनाया पैन-इंडिया हिट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button