Article 370 Box Office Collection Day 4 yami gautam starrer beats crakk know indian net collection

Article 370 Box Office Collection Day 4: यामी गौतम एक्शन स्टारर और ट्रू इवेंट बेस्ड फिल्म ‘आर्टिकल 370’ थिएटर्स में छा गई है. फिल्म पर दर्शक अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘आर्टिकल 370’ का कारोबार 25 करोड़ के पार हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म दमदार कमाई कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए कमाए थे और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.6 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 3.25 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने 26.15 करोड़ रुपए हो गया है.
‘क्रैक’ को पछाड़ आगे निकली ‘आर्टिकल 370’
‘आर्टिकल 370’ थिएटर्स में विद्युत जामवाल की स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ के साथ रिलीज हुई थी. ऐसे में क्लैश के चलते दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त कंपीटीशन देखने की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि इस मुकाबले में यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ने बाजी मार ली है और ‘क्रैक’ से काफी आगे निकल गई है. जहां ‘आर्टिकल 370’ के चार दिनों का कलेक्शन 26.15 करोड़ रुपए है तो वहीं ‘क्रैक’ ने सिर्फ 9.70 करोड़ रुपए कमाए हैं.
दुनियाभर में छाई फिल्म
यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने तीन दिनों में दुनियाभर में 34 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है.
क्या है फिल्म का कहानी?
फिल्म ‘आर्टिकल 370’ जम्मू कश्मीर में साल 2015 के अलगाववादी विद्रोह के आसपास शुरू होती है और अगस्त 2019 में राज्य से आर्टिकल 370 हटने के दौर को दिखाती है. फिल्म में यामी गौतम एक्शन अवतार में दिखाई दी हैं.
ये भी पढ़ें: विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक पर लगाया रिश्वत देकर रेटिंग देने का आरोप, कहा- ‘मेरा जुर्म ये है कि…’