taslima nasreen slams bangladesh govt india now supposedly enemy Pakistan who harassed 2 lakh women became friend | बांग्लादेश पर भड़कीं तसलीमा नरसीन, बोलीं

India Bangladesh Relations: शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तल्खियां बढ़ गई है. इस बीच मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने शुक्रवार (6 दिसंबर 2024) को बांग्लादेश का उसके पड़ोसियों, भारत और पाकिस्तान से बदलते संबंधों की कड़ी आलोचना की. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संबंधों पर उन्होंने चिंता जाहिर की. एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने 1971 की लड़ाई का जिक्र कर उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने बांग्लादेश की मदद की थी.
बांग्लादेश सरकार पर भड़कीं
लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जिस भारत के 17,000 सैनिकों ने बांग्लादेश को उसके दुश्मन पाकिस्तान से बचाने के लिए अपनी जान गंवाई, वह अब दुश्मन माना जाता है. जिस भारत ने एक करोड़ शरणार्थियों को भोजन और कपड़े रहने के लिए घर दिए, वह अब दुश्मन हो माना जाता है. जिस भारत ने देश को पाकिस्तानी सेना से बचाने के लिए हथियार और स्वतंत्रता सेनानियों को ट्रेनिंग दी, वह अब दुश्मन माना जाता है.”
‘रेप करने वाला पाकिस्तान मित्र राष्ट्र’
इस दौरान तसलीमा नसरीन ने पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के संबंधों की आलोचना की. उन्होंने कहा, “जिस पाकिस्तान ने 30 लाख लोगों की हत्या की और 2 लाख महिलाओं का रेप किया, वह अब कथित तौर पर दोस्त है. आतंकवादियों को पैदा करने में नंबर एक पर रहने वाला पाकिस्तान अब कथित तौर पर एक मित्र है. जिस पाकिस्तान ने 1971 के अत्याचारों के लिए बांग्लादेश से अभी तक माफी नहीं मांगी है, वह अब कथित तौर पर एक मित्र राष्ट्र है.”
बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट होने के बाद हिंदुओं पर हमाला होने के कई केस सामने आए हैं. बांग्लादेश से बिगड़ते संबंध के बीच भारत ने विदेश सचिव 9 दिसंबर 2024 को ढाका का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा, ढाका में विदेश सचिव बांग्लादेश के अपने समकक्ष के साथ वार्ता करेंगे, इसके अलावा कई अन्य बैठकें भी करेंगे. संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत इस मामले में निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया अपनाए जाने की उम्मीद करता है.
ये भी पढ़ें : ‘दोगलापन छोड़े पाकिस्तान’, मसूद अजहर मामले में भारत की फटकार, जैश चीफ के खिलाफ एक्शन की मांग